Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Samman Nidhi: हिमाचल प्रदेश के 7.38 लाख किसानों के खाते में आई पीएम किसान सम्मान निधि

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:13 PM (IST)

    PM Kisan Samman Nidhi हिमाचल प्रदेश के 7.38 लाख किसानों को पीएम किसान निधि का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की जिससे हिमाचल के किसानों को 147 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है। सिरमौर जिले में 55 हजार से अधिक किसानों को 11 करोड़ रुपये से अधिक मिले।

    Hero Image
    पीएम किसान निधि की किश्त हिमाचल के किसानों के खाते में आ गई है।

    जागरण संवाददाता, शिमला। PM Kisan Samman Nidhi, हिमाचल प्रदेश के 7.38 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि लाभ मिला है। हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 20500 करोड रुपये की धनराशि जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करने पर हिमाचल के लाखों किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार का आभार प्रकट करते हैं। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल एक कृषि प्रधान राज्य है।

    यह भी पढ़ें- आपदा प्रभावितों को मदद देते भावुक हुए जयराम, सुधीर शर्मा ने नीतिका की पढ़ाई का खर्च वहन करने का किया ऐलान, एक लाख दिए

    पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के रूप में हिमाचल के 7.38 लाख से अधिक पात्र किसानों को 147 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल का किसान मेहनतकश है किन्तु इस पहाड़ी प्रदेश के किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ती है। पीएम किसान सम्मान निधि हिमाचल के किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में लाॅटरी पर शुरू हुआ घमासान, सरकार के मंत्री गिना रहे फायदे तो भाजपा ने कर दिया बड़ा ऐलान

    सिरमौर में 55 हजार से किसानों को लाभ

    डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला में 55 हजार से अधिक पात्र किसान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी 20वीं किस्त में सिरमौर जिला में 55 हजार से अधिक किसानों को 11 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि सीधे उनके खातों में जमा की गई है ऐसी जानकारी है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Cabinet Decisions: 18 अगस्त से विधानसभा सत्र, लाटरी संचालन को मंजूरी, शिक्षक भर्ती में छूट सहित नौकरियों पर निर्णय