Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा प्रभावितों को मदद देते भावुक हुए जयराम, सुधीर शर्मा ने नीतिका की पढ़ाई का खर्च वहन करने का किया ऐलान, एक लाख दिए

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:59 PM (IST)

    Himachal Pradesh News जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों पर एफआईआर दर्ज करवाने वाले मंत्री को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने धर्मशाला के सुधीर शर्मा और किन्नौर के सूरत नेगी द्वारा दी गई राहत राशि के लिए आभार व्यक्त किया। ठाकुर ने कहा कि मरहम लगाने वालों को हमेशा याद रखा जाएगा लेकिन जख्मों पर नमक छिड़कने वालों को इतिहास नहीं छोड़ेगा।

    Hero Image
    थुनाग में नीतिका को एक लाख रुपये का चेक देते सुधीर शर्मा व साथ में मौजूद पूर्व सीएम जयराम ठाकुर।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Pradesh News, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को सराज क्षेत्र के थुनाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर किन्नौर, धर्मशाला व जोगेंद्रनगर जैसे क्षेत्रों से लोग मरहम लेकर आए, वहीं कांग्रेस के एक मंत्री 27 दिन बाद यहां आकर 70 आपदा पीड़ितों पर एफआइआर दर्ज करवा कर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में 20 पंचायतों के लगभग 300 आपदा प्रभावितों को कुल 50 लाख रुपये की राहत राशि के चेक वितरित किए गए, जो धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, किन्नौर के भाजपा नेता सूरत नेगी व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा जुटाई गई थी। जयराम ठाकुर इस दौरान भावुक भी हो गए और कहा कि हम मरहम लगाने वालों को कभी नहीं भूलेंगे, लेकिन जख्मों पर नमक छिड़कने वालों को इतिहास नहीं छोड़ेगा।

    धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा में चैलचौक में आपदा में माता-पिता को खाेने वाली 11 महीने की नीतिका को एक लाख रुपये का चेक दिया और पढ़ाई का सारा खर्च  भी वहन करने का ऐलान किया।

    सुधीर शर्मा ने 21 लाख, सूरत नेगी ने दिए 25 लाख रुपये

    जयराम ने कहा कि धर्मशाला के सुधीर शर्मा ने अपनी जन्मतिथि पर 21 लाख रुपये की सहायता भेजी, जबकि किन्नौर से करीब 25 लाख की मदद सूरत नेगी के नेतृत्व में यहां पहुंचाई गई। इस सहयोग को उन्होंने प्रदेश की असली एकता व मानवता का प्रतीक बताया। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक ओर प्रदेश के लोग तन, मन, धन से मदद कर रहे हैं, दूसरी ओर जब मदद की दरकार थी तो मंत्री ने संवेदना नहीं दिखाकर सत्ता की कठोरता दिखाई गई। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी।

    28 साल की मेहनत एक रात में बह गई

    नेता प्रतिपक्ष ने आपदा की पीड़ा को साझा करते हुए कहा कि 30 जून की रात ऐसी थी जिसने हमारी 28 वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया। फिर वहीं पहुंच गए जहां से शुरुआत की थी। पर अब हम फिर से खड़े होंगे,इस बार और मजबूत होकर।

    सरबजीत बाबी, नोफल संस्था व आमजन का आभार

    उन्होंने शिमला केे समाजसेवी सरबजीत सिंह बाबी का आभार जताते हुए कहा कि जिन परिवारों के घर पूरी तरह तबाह हुए या जिनकी मृत्यु हुई, उन्हें निजी तौर पर आर्थिक मदद दी जा रही है। कई लोगों के खाते में पैसे पहुंच चुके हैं। जंजैहली में नोफल संस्था द्वारा चलाए गए लंगर की भी सराहना की व कहा कि यही मानवता की सच्ची सेवा है।

    किसान निधि को बताया क्रांतिकारी योजना

    जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि ने किसानों की जिंदगी बदल दी है। अब तक 3.90 लाख करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में पहुंचे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। प्रदेश की जनता इस दुख की घड़ी में जिस तरह एक-दूसरे के साथ खड़ी हुई है।