Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPU ने छात्रों को दी बड़ी राहत, पीजी में तीन बार में परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त हटाई, अब क्या रहेगा प्रविधान

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 01:51 PM (IST)

    Himachal pradesh University Shimla हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री में छात्रों को बड़ी राहत दी है। पहले छात्रों को पांच साल के भीतर किसी कोर्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए केवल तीन अवसर मिलते थे लेकिन अब यह अनिवार्यता हटा दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर इस निर्णय की जानकारी दी

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने पीजी परीक्षा के नियम बदल दिए हैं।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal pradesh University Shimla, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में स्नातकोत्तर की डिग्री में किसी भी कोर्स की परीक्षा को तीन बार में ही उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। वर्तमान में पीजी डिग्री के पांच साल के समय में एक कोर्स की परीक्षा को तीन बार में उत्तीर्ण करना अनिवार्य था। इसमें से एक बार रूटीन की परीक्षा दी जाती थी। इसके अतिरिक्त दो मौके मिलते थे। इसमें ही परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तीन बार की शर्त को विश्वविद्यालय प्रशासन ने हटा दिया है। अब छात्र पांच साल की अवधि में कितनी भी बार स्नातकोत्तर की डिग्री के दौरान किसी कोर्स को उत्तीर्ण करने के लिए परीक्षा दे सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सावधान! डिजिटल अरेस्ट से ठगी का शिकार हो रहे हिमाचली, न आएं झांसे में इस नंबर पर कॉल कर बरतें सतर्कता

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन में दो जुलाई को हुई कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में इस पर निर्णय लिया था। अब इसे लागू कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी कर दी गई।

    यह भी पढ़ें- भारत और ब्रिटेन में FTA से चमकेगा हिमाचल का फार्मा उद्योग, किस तरह बचेंगे समय व लागत बता रहे BBN के उ‌द्यमी