हिमाचल में जानलेवा बना स्क्रब टायफस, आइजीएमसी शिमला में उपचाराधीन बच्ची सहित दो लोगों की मौत, बरतें ये सावधानी
Scrub Typhus In Himachal हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस जानलेवा हो गया है। मंडी जिले के करसोग में स्क्रब टायफस के मामलों में एक 11 वर्षीय बच्ची और एक व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करसोग के गांवों का दौरा करके लोगों को जागरूक किया और दवाएं दीं।

संवाद सहयोगी, करसोग (मंडी)। Scrub Typhus In Himachal, हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस जानलेवा बन गया है। जिला मंडी के उपमंडल करसोग के ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रब टायफस के मामले सामने आने लगे हैं। स्क्रब टायफस के कारण 11 वर्षीय बच्ची सहित एक व्यक्ति की उपचार के दौरान आइजीएमसी शिमला में मौत हो गई।
बच्ची को नागरिक अस्पताल करसोग से आइजीएमसी रेफर किया था। सोमवार को एक अन्य व्यक्ति भी स्क्रब टायफस से पाजिटिव पाया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।
चिकित्सा अधिकारी करसोग डा. गोपाल चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करसोग के गांव जुखल और बाओटा का दौरा कर लोगों को दवाएं देकर बचाव पर जागरूक किया।
यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में स्क्रब टायफस का पहला मामला, बरसात में जानलेवा बन जाता है एक कीट, जान लीजिए बचाव के उपाय
लक्षण दिखने पर डाक्टर को दिखाएं लोग
पीएचसी महोग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुनीष कुमार और स्थानीय आशा कार्यकर्ता ने लोगों को स्क्रब टायफस के लक्षण दिखने पर डाक्टर को दिखाने की सलाह दी है।
बरतें ये सावधानी
खंड चिकित्सा अधिकारी डा. गोपाल चौहान ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतें, घास के बीच, खेतों में जाते समय शरीर को कपड़ों से पूरा ढकें। घर के आसपास भी घास व झाड़ियां बड़ी न होने दें, इनकी कांट छांट कर दें। इसके शुरुआती लक्षण बुखार आना, शरीर पर लाल धब्बे इत्यादि होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।