Una Flood: मैहतपुर में रात के अंधेरे में नाले में बह गया व्यक्ति, रातभर ढूंढती रही पुलिस व NDRF; सुबह मृत मिला, VIDEO
Una Flood ऊना के मैहतपुर में एक व्यक्ति रात में खुले नाले में बह गया। लापता व्यक्ति कुलदीप सिंह के रूप में पहचाना गया जिनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ और पुलिस ने रात भर अभियान चलाया। सुबह उनका शव रायपुर सहोड़ा में बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है और नालों को कवर करने की मांग की है।

गगरेट (ऊना)। Una Flood, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में मैहतपुर बसदेहड़ा वार्ड नंबर-4 में देर रात एक व्यक्ति के खुले नाले में बह गया। लापता व्यक्ति की पहचान 63 वर्षीय कुलदीप सिंह के रूप में हुई है, जो नगर परिषद क्षेत्र का ही निवासी है। स्थानीय लोगों ने तभी तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। सुबह कुलदीप का शव रायपुर सहोड़ा में बरामद हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुलदीप सिंह पटवार खाना के पास स्थित निर्माणाधीन नाले के किनारे से गुजर रहे थे, तभी अचानक अंधेरे में नाले में गिरकर बह गए। नाले पर स्लैब नहीं डला था, जिससे यह हादसा हुआ।
ऊना में नाले में बह गया व्यक्ति... NDRF ने चलाया सर्च अभियान pic.twitter.com/vUrbW3QGXQ
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 5, 2025
पुलिस और एनडीआरएफ ने रातभर चलाया सर्च अभियान
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई व टीमें रातभर सर्च ऑपरेशन में जुटी रहीं। लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिल सकी। सुबह होते ही फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद रायपुर सहोड़ा में व्यक्ति मृत हालत में मिला।
नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मांग की है कि खुले नालों को जल्द कवर किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। जिला ऊना में भारी बारिश के कारण नदी व नाले उफान पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।