Himachal: 18 साल का लड़का गाड़ी में बैठकर बेच रहा था नशा, इलेक्ट्रानिक तराजू सहित 2.290 किलोग्राम चरस पकड़ी
Charas Smuggling In Himachal शिमला पुलिस ने ठियोग में एक 18 वर्षीय युवक को 2.290 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। युवक गाड़ी में चरस बेच रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एक अन्य मामले में रोहड़ू में 3.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

संवाद सूत्र, ठियोग (शिमला)। Charas Smuggling In Himachal, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिमला जिला के ठियोग थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक से 2.290 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपित वाहन में बैठकर चरस बेच रहा था। पुलिस ने मौके से चरस के साथ एक डिजिटल वेटिंग मशीन भी कब्जे में ली है। इसे लेकर पुलिस थाना ठियोग के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपित की पहचान राहुल वर्मा निवासी गांव कार्याली, डाकघर मतियाना, तहसील ठियोग, जिला शिमला के रूप में हुई है, जिसकी उम्र मात्र 18 वर्ष है। पुलिस ने उसे एचपी 9 सी 5119 नंबर की गाड़ी में चरस बेचते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान 2.290 किलो चरस और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।फिलहाल मामला जांच के अधीन है।
इस उम्र में नशा तस्करी में कैसे फंस गया युवक
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इस उम्र में लड़का नशा तस्करी के जाल में कैसे फंस गया। आरोपित के पीछे किसका हाथ है, इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपित नशा किससे लेकर आया था। इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- 'अधिकारी बताकर कमरे में घुसा; जबरदस्ती की', मैक्लोडगंज घूमने आई दिल्ली की युवती से होटल में दुष्कर्म
रोहड़ू में चिट्टे के साथ एक पकड़ा
इससे पहले सोमवार को पुलिस ने रोहड़ू थाने के तहत भी एनडीपीएस एक्ट में एक और मामला दर्ज किया गया था। इसमें पुलिस ने 3.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपित की पहचान वासु देव निवासी संत राम बिल्डिंग, माखी नाला, तहसील रोहड़ू, उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। इस मामले की भी जांच जारी है।
पुलिस कर रही कार्रवाई
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दोनों मामलों में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए कहा है कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ऐसी मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।