Shimla Accident: सड़क से 100 मीटर नीचे नदी में गिरी स्कार्पियो, दो की मौत व दो घायल, 10 वर्षीय बच्चा लापता
Shimla Road Accident शिमला के नेरवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक स्कार्पियो गाड़ी शालवी नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की दुखद मौत हो गई जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा अभी भी लापता है। पुलिस और स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग नेरवा में सत्संग में भाग लेने आए थे।

जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Road Accident, जिला शिमला में नेरवा से करीब 15 किलोमीटर दूर नेरवा फेडीज पुल मार्ग पर टंडोरी एवं बथाल के बीच एक सड़क हादसा पेश आया हे। यहां पर शनिवार देर शाम एक पंजाब नंबर की स्कार्पियो शालवी नदी में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा लापता है। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से सर्च अभियान चलाया गया है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
बच्चे के नदी के तेज बहाव में बहने की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग नेरवा में एक सत्संग में भाग लेने आए थे। नेरवा से 15 किलोमीटर दूर इनकी गाडी सड़क से बाहर होकर नदी में जा गिरी।
मृतक एक शिमला व दूसरा पंजाब का
कार में कुल चार लोग और एक बच्चा सवार था। चारों को यहां से नेरवा अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया। नेरवा अस्पताल में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कुमार सुचित निवासी तहसील नेरवा जिला शिमला, गुरमेल लाल जिला नवांशहर पंजाब के तौर पर की गई है।
नवांशहर निवासी हैं दोनों घायल
घायलों की पहचान 35 वर्षीय बलविंदर पत्नी हरबंस लाल गांव बाड़माजरा, नवांशहर पंजाब, 32 वर्षीय केशव कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार गांव बंगा नवांशहर पंजाब के तौर पर की गई है। गाड़ी सड़क से लगभग 80 से 100 मीटर नीचे सीधी शालवी नदी में जा गिरी है।
यह भी पढ़ें- Shimla News: शिमला में छह महीने में 30 लोगों ने ली खुद की जान, आत्महत्या करने वालों में युवा सबसे ज्यादा
नदी का तेज बहाव सर्च अभियान में बन रहा बाधा
गाड़ी में बलविंदर का पुत्र जिसकी उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है, दुघर्टना के दौरान पानी में बह गया है। इसकी लगातार पुलिस तथा अन्य लोगों की ओर से नदी के दोनों तरफ तलाश की जा रही है । लेकिन नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम व स्थानीय लोगों के साथ मौके पर मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।