Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला: ढली के एक भवन में चल रहा धर्म परिवर्तन करवाने का खेल, देवभूमि संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा

    By Rohit Sharma Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Thu, 25 Dec 2025 06:39 PM (IST)

    शिमला के ढली क्षेत्र में एक भवन पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप है, जिसके खिलाफ देवभूमि संघर्ष समिति ने ढली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी प्रशासन को धर्म परिवर्तन की शिकायत सौंपते हुए।

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली क्षेत्र में एक भवन के धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप है। इस बारे में वीरवार को देवभूमि संघर्ष समिति ने 
    ढली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने पुलिस से इस बारे में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है। 

    थाना प्रभारी ढली को दिए गए ज्ञापन के समिति ने आरोप लगाया है कि ढली क्षेत्र सहित आसपास के कुछ स्थानों पर कुछ भवनों, हालों में नियमित रूप से चर्च, प्रार्थना-सभा, धार्मिक मीटिंग्स आयोजित की जा रही हैं, जिनके संबंध में पुलिस अथवा सक्षम प्रशासनिक प्राधिकारी से विधिक अनुमति लिए जाने को लेकर गंभीर संदेह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमित प्रार्थना की जा रही

    समिति के सह संयोजक विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि विशेष रूप से ढली में नगर निगम कम्युनिटी हॉल के साथ स्थित भवन, जिसके शीर्ष तल पर चेत राम तेलू राम की दुकान है तथा उसके नीचे के तल पर नियमित रूप से इन्डोर प्रार्थना, धार्मिक सभाएं आयोजित किए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

    धर्म परिवर्तन दंडनीय अपराध

    हिमाचल प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के अनुसार किसी भी प्रकार का धर्म परिवर्तन प्रलोभन, दबाव या संगठित प्रयास से कराना दंडनीय अपराध है। वास्तविक धर्म परिवर्तन की स्थिति में उपमंडलाधिकारी को विधिवत सूचना देना अनिवार्य है। बिना सूचना अथवा बिना अनुमति संचालित संगठित गतिविधियां जांच के दायरे में आती हैं।

    थाना ढली क्षेत्र एवं उसके अंतर्गत आने वाले जन्य स्थानों पर बिना विधिक अनुमति संचालित चर्च, प्रार्थना-भवन, धार्मिक सभाओं की समग्र जांच कराई जाए और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

    यह भी पढ़ें: शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर, स्केटिंग का भी उठा सकेंगे लुत्फ; सात दिन बाद हुई शुरुआत 

    यह भी पढ़ें: शिमला आईजीएमसी में डॉ. राघव की बर्खास्तगी के विरोध में आए तीन चिकित्सक संगठन, ...सामूहिक अवकाश पर जाएंगे