शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर, स्केटिंग का भी उठा सकेंगे लुत्फ; सात दिन बाद हुई शुरुआत
शिमला में पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। शहर का स्केटिंग रिंक सात दिनों के बाद फिर से खुल गया है, जिससे पर्यटकों को बर्फ पर स्केटिंग का आनंद लेने का अव ...और पढ़ें

शिमला में आइस रिंक में स्केटिंग करते बच्चे व युवा। जागरण
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में आइस स्केटिंग रिंक में फिर से एक बार रौनक लौट आई है। शिमला आने वाले पर्यटक भी यहां स्केटिंग का लुत्फ ले सकेंगे। रिंक में फिर से सात दिन बाद स्केटिंग शुरू हो गई है। अभी तक रिंक में स्केटिंग के 13 सेशन हुए हैं। रिंक में बर्फ अच्छी तरह न जमने के कारण स्केटिंग नहीं हो रही थी।
पर्यटकों व युवाओं में उत्साह
दिन में अधिक तापमान होने के कारण रिंक की बर्फ पिघल रही थी। रिंक में सुबह वाला सेशन किया गया है। इस सेशन में बच्चों से लेकर युवा तक स्केटिंग करने के लिए पहुंचे थे। आइस स्केटिंग रिंक में सर्दियों के दौरान बहुत संख्या में पर्यटक व युवा स्केटिंग करने के लिए पहुंचते है।
बच्चे भी पहुंचते हैं रिंक में
हर साल रिंक में स्केटिंग करवाई जाती है। यहां पर स्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा बच्चों व युवा आते है। सर्दियों में स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर यहां पर पहुंचते हैं।
आइस स्केटिंग हॉकी
आइस स्केटिंग रिंक में स्केटरों को अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं। यहां पर आइस हॉकी के लिए भी खिलाड़ी को बेसिक ट्रेनिंग लेते हैं। आइस स्केटिंग क्लब देश का पहला ओपन एयर स्केटिंग क्लब है, जहां प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है। आइस स्केटिंग क्लब लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का एकमात्र ओपन एयर स्केटिंग रिंक है।
हर वर्ष होते हैं औसतन 60 सेशन
रिंक में हर साल सुबह व शाम के सेशन को मिलाकर गणना की जाती है। हर साल औसतन 60 सेशन होते हैं। अभी तक पिछले दो दशकों में सबसे ज्यादा सेशन 2010-11 में 88 सेशन हुए थे।
आइस स्केटिंग के सहसचिव पंकज प्रभाकर ने बताया कि सात दिन बाद दिन बाद रिंक में स्केटिंग फिर से शुरू है। अभी तक रिंक में इस साल के लिए 13 सेशन शुरू है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।