Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: 6297 प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती फिर विवादों में, मामले में नया मोड़, नियुक्ति से पहले हर डिप्लोमा की जांच होगी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    Pre Primary Teachers Recruitment हिमाचल प्रदेश में प्री-प्राइमरी शिक्षकों की 6297 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत के बाद आवेदनों की जांच का निर्णय लिया गया है। साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों के डिप्लोमा की जांच और सत्यापन के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थानों के डिप्लोमा ही मान्य होंगे।

    Hero Image
    प्री प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंतजार जल्द खत्म होगा

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Pre Primary Teachers Recruitment, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंतजार जल्द खत्म होगा। राज्य सरकार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से आउटसोर्स आधार पर यह भर्ती करवा रही है। लेकिन भर्ती में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद अब आवेदनों की जांच करवाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती एजेंसी साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों के डिप्लोमा की जांच करेगा और सत्यापन के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। यदि बाद में नियुक्ति में किसी भी तरह की अनियमितता का मामला सामने आता है तो नियुक्ति एजेंसी इसके लिए दोषी मानी जाएगी।

    दो वर्ष का डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी पात्र

    निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली की ओर से कारपोरेशन को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची है। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिप्लोमा वाले आवेदनकर्ता ही भर्ती के लिए पात्र होंगे। डिप्लोमा दो वर्ष का होगा, यह शर्त पहले से विभाग ने लगाई है।

    21 से 45 वर्ष की आयु के हिमाचली भर्ती के लिए पात्र 

    कारपोरेशन प्रदेश में 14 निजी कंपनियों के माध्यम से 6,297 प्री प्राइमरी प्रशिक्षकों की भर्ती करवा रहा है। इसके लिए राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने शिक्षा खंड आधार पर भर्तियां करने के लिए कंपनियों का चयन किया था। जून-जुलाई में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की गई। 21 से 45 वर्ष की आयु के बारहवीं कक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली भर्ती के लिए पात्र हैं।

    एनसीटीई की वेबसाइट पर दर्शाए संस्थान का डिप्लोमा ही मान्य

    साक्षात्कार के आधार पर आवेदकों को चुनने के लिए कॉरपोरेशन की ओर से शिक्षा निदेशालय से कुछ बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। निदेशालय ने कहा है कि एनसीटीई की वेबसाइट पर दर्शाए गए मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिप्लोमा करने वालों को पात्र माना जाएगा।

    यह भी पढ़ें- HRTC की बसों में अक्टूबर महीने में लागू होगी कैशबैक पॉलिसी, प्रबंधन ने कार्ड बनाने के दिए निर्देश

    डिप्लोमा की वेरिफिकेशन करेगा कारपोरेशन

    एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंकों में पांच प्रतिशत की छूट रहेगी। अब कारपोरेशन साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों के डिप्लोमा की वेरिफिकेशन करेगा। यह काम पूरा होने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal Congress अध्यक्ष के लिए रोहित ठाकुर के नाम की पैरवी, प्रतिभा और विक्रमादित्य की रजनी से अलग मंत्रणा, गरमाई हिमाचल की सियासत

    यह भी पढ़ें- Himachal News: मल्टी टास्क वर्करों को विभाग ने दी बड़ी राहत, अब प्रधानाचार्य भरेंगे ऑनलाइन हाजिरी