Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRTC की बसों में अक्टूबर महीने में लागू होगी कैशबैक पॉलिसी, प्रबंधन ने कार्ड बनाने के दिए निर्देश

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:52 PM (IST)

    हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अक्टूबर से कैश बैक पॉलिसी शुरू करने जा रहा है। हिम बस प्लस कार्ड से यात्रियों को किराए में 5% की छूट मिलेगी और 10 हजार तक के किराए पर 2 हजार तक का कैशबैक मिल सकता है। यह कार्ड वॉलेट की तरह काम करेगा और हर बस अड्डे में उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    अक्टूबर महीने में लागू होगी कैशबैक पालिसी, प्रबंधन ने कार्ड बनाने के दिए निर्देश (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। घाटे की मार झेल रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) कैश बैक पॉलिसी लेकर आया है। अक्टूबर महीने से यह पॉलिसी लागू होगी।

    एक अक्टूबर से इसके लिए हिम बस प्लस कार्ड बनाने शुरू हो जाएंगे। यह डिजिटल कार्ड होगा, जो एटीएम की तरह बसों में यात्रा के दौरान पेमेंट के लिए लगेगा। एचआरटीसी के किसी भी डिपो में यह कार्ड बनाए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्ड के दो फायदे होंगे। पहला फायदा ये होगा कि इस कार्ड से यदि पेमेंट यात्री करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत की छूट किराए में मिल जाएगी। दूसरा कैशबैक भी इस पर मिलेगा। यदि कोई महीने में 10 हजार रुपए का खर्च किराए पर करता है तो 2 हजार तक का कैशबैक उसे मिल जाएगा।

    एक हजार का मिलेगा कैशबैक

    इसी तरह अलग अलग स्लैब इसके लिए बनाए जा रहे हैं। 5 हजार तक सफर करने पर 1 हजार तक का कैशबैक मिल सकता है। 3 हजार तक की पेमेंट पर 700 से 800 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

    यह कार्ड एक वॉलेट की तरह काम करेगा। निगम के पास पूरा रिकॉर्ड रहेगा कि यात्री ने सफर के दौरान कार्ड से कितनी पेमेंट की है। उसके वॉलेट में ही कैशबैक आ जाएगा।

    निगम प्रबंधन का कहना है कि लोग जम्मू, दिल्ली सहित अन्य स्थानों के लिए लोग परिवार के साथ जाते हैं। यहां का किराया ज्यादा है। यह कार्ड 200 रुपए का बनेगा। एक साल के लिए इसकी वैद्यता होगी और रिचार्ज के लिए 150 रुपए लगेंगे।

    बैठक में दिए निर्देश, जल्द पूरी करे औपचारिकता

    एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि जल्द ही इस योजना को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। वहीं कार्ड कैसे बनेंगे, कैसे कैशबैक आएगा इसके बारे में बताया जाएगा।

    लोग आसानी से यह कार्ड बना सके इसके लिए हर बस अड्डे में इस कार्ड को बनाने का निर्णय लिया है। बीते मंगलवार को आयोजित निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में इस योजना को शुरू करने की मंजूरी मिली थी। अब निगम ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

    कार्ड बनाने का काम अक्टूबर महीने में शुरू हो जाएगा। यात्रियों को आरामदायक सफर के साथ कैशबैक व किराए में छूट इस कार्ड के माध्यम से मिलेगी। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

    -डॉ. निपुण जिंदल, एमडी एचआरटीसी