हिमाचल सरकार के जश्न में शामिल नहीं होंगे खरगे, राहुल व प्रियंका, राजीव शुक्ला को हाईकमान ने सौंपा जिम्मा
हिमाचल प्रदेश सरकार 11 दिसंबर को बिलासपुर में अपने दो साल पूरे होने का जश्न मनाएगी। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल नहीं होंगे लेकिन प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला सह प्रभारी विदित चौधरी और चेतन चौहान मौजूद रहेंगे। सरकार इस दिन कई योजनाओं की शुरुआत भी करेगी जिसमें 680 करोड़ की राजीव गांधी स्टार्टअप योजना शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य सरकार 11 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा करेगी। बिलासपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा किसी के भी आने का कार्यक्रम नहीं है।
हाईकमान ने प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला को ही जिम्मा सौंपा है। राजीव शुक्ला के अलावा सह प्रभारी विदित चौधरी व चेतन चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री व विधायक इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना की भी होगी शुरुआत
राज्य सरकार इस दिन अपनी कई योजनाओं की भी लॉन्चिंग करेगी। इसमें सुख शिक्षा योजना, गोबर खरीद की गारंटी को भी सरकार शुरू करेगी। तीसरी योजना 680 करोड़ की राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना को शुरू करेगी। जबकि हिम भोग नाम से मक्की के आटे को भी बाजार में उतारेगी।
यह भी पढ़ें- Himachal Assembly: नौकरियों और गारंटियों पर गरमाएगा हिमाचल विधानसभा, 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है शीतकालीन सत्र
बीते सप्ताह आयोजित विधायक दल की बैठक में इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई थी। सरकार ने दो साल के कार्यकाल में क्या क्या कार्य किए हैं, कितनी योजनाओं को शुरू किया है व कितने लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिला है इसे भी जनता के समक्ष रखेगी। इसके लिए बाकायदा बुकलेट व डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जा रही है। कार्यक्रम के दिन ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
एचआरटीसी की 550 बसें बुक
बिलासपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 30 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेशभर से लोग बसों में आएंगे। इसके लिए 550 के करीब बसों को बुक कर दिया गया है। हालांकि, जिलों से 600 बसों की डिमांड आई थी। मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक सहित अधिकारियों से इसको लेकर बैठक भी की। बीते रोज तक एसडीएम के माध्यम से 181 बसों को बुक किया गया था।
अब बुकिंग बढ़ गई है। 18 हजार लोगों को कैबिनेट मंत्री व विधायक लेकर आएंगे, बाकि 12 हजार में लाभार्थी, ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां पर कांग्रेस के विधायक नहीं है वहां के नेता, बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष लाएंगे। कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, ऊना, बिलासपुर व सोलन जिला के नेताओं पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का दारोमदार है।
सरकार तीन सालों का रोडमैप भी रखेगी सामने
राज्य सरकार अगले तीन वर्ष के दौरान सरकार की क्या प्राथमिकताएं रहेंगी, इसका खुलासा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 11 दिसंबर को जनसभा के दौरान करेंगे।
यह भी पढ़ें- पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने वृंदावन पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, संत प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।