Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: बिजली बोर्ड में पद खत्म करने के विरोध में हो रहे प्रदर्शन से घबराए अधिकारी, पहुंचे डीजीपी के पास

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:04 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने डीजीपी को पत्र लिखकर बोर्ड मुख्यालय में कर्मचारियों के प्रदर्शन से अधिकारियों की सुरक्षा पर खतरे की बात कही है। प्रबंधन ने प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है लेकिन कर्मचारी आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं जिससे काम में बाधा आ रही है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन के विरुद्ध कर्मचारी लामबंद हैं।

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने डीजीपी प्रदेश पुलिस और सीआइडी को पत्र लिखा है। इसमें राज्य बिजली बोर्ड के संयुक्त मोर्चे द्वारा शिमला के कुमार हाउस स्थित बोर्ड मुख्यालय परिसर में किए जा रहे प्रदर्शनों के बारे में अवगत करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें लिखा है कि राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन ने परिसर में प्रदर्शन करने पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद संयुक्त मोर्चा लगातार प्रबंधन के आदेशों की अनदेखी कर प्रदर्शन कर रहा है। इसके कारण बिजली बोर्ड प्रबंधन के अधिकारियों के काम में बाधा आ रही है। साथ ही यह उनकी सुरक्षा के लिए भी खतरा है। उन्होंने दोनों डीजीपी से इस बारे में जल्द कदम उठाने का आग्रह किया है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal: बिजली बोर्ड डायरेक्टर ने सरकारी रेस्ट हाउस बना लिया निजी बंगला, सबसिडी भी ले रहा, कर्मचारी यूनियन ने खोला मोर्चा

    बोर्ड प्रबंधन ने पहले ही परिसर में धरने व प्रदर्शन करने पर रोक लगा रखी है। इसके लिए पत्र भी जारी किया है। दूसरी तरफ बोर्ड में कर्मचारियों के पदों को खत्म करने, सरप्लस करने से लेकर अनेक फैसले  हो रहे हैं, जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों ने सात अगस्त को मुख्यालय में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इससे पहले प्रबंधन को दो सप्ताह में मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अध्यक्ष को लिखे पत्र का मामला गरमाया, सार्वजनिक हुई लड़ाई

    आज से बोर्ड परिसर में बढ़ सकती है पुलिस तैनाती

    राज्य बिजली बोर्ड के परिसर कुमार हाउस में 30 जुलाई से पुलिस की तैनाती बढ़ सकती है। बिजली बोर्ड के कर्मचारी लगातार मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बोर्ड के अधिकारियों की ओर से इस पर की जा रही सख्ती आने वाले दिनों में और कड़ा आंदोलन करने के लिए कर्मचारियों को मजबूर कर सकती है। ऐसे में बोर्ड मुख्यालय में कर्मचारियों व प्रबंधन में तनाव बढ़ने की आशंका भी ज्यादा दिखने लगी है।

    यह भी पढ़ें- फर्जी प्रमाण पत्रों से हड़पी नौकरियां, जांच के बाद चुपचाप छोड़ी; हिमाचल बिजली बोर्ड में गजब की धांधली!