Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal: बिजली बोर्ड डायरेक्टर ने सरकारी रेस्ट हाउस बना लिया निजी बंगला, सबसिडी भी ले रहा, कर्मचारी यूनियन ने खोला मोर्चा

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड एंप्लाइज यूनियन ने बोर्ड के एक डायरेक्टर पर सरकारी रेस्ट हाउस को निजी निवास में बदलने का आरोप ...और पढ़ें

    बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड एंप्लायज यूनियन ने बोर्ड के एक डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत निलंबित करने और रेस्ट हाउस में हुए खर्च की वसूली की मांग की है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उक्त अधिकारी वर्षों से बोर्ड के रेस्ट हाउस को निजी निवास की तरह उपयोग कर रहा है और वेतन के साथ-साथ हाउस रेंट भी ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी बताया कि उक्त स्थान पर लाखों रुपये का महंगा फर्नीचर खरीदा गया है, जो सरकारी धन की बर्बादी है। खरवाड़ा ने कहा कि सरकार ने क्लास-वन अधिकारियों के लिए बिजली सब्सिडी बंद कर दी है, लेकिन यह अधिकारी अब भी उसका लाभ ले रहा है।

    यूनियन पदाधिकारियों द्वारा जब ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया जाता है, तो उन्हें दबाने के लिए नोटिस भेजे जाते हैं। यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और कर्मचारियों की पदोन्नतियां रोक दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अध्यक्ष को लिखे पत्र का मामला गरमाया, सार्वजनिक हुई लड़ाई

    पहुंच रखने वालों के ही बिल पास हो रहे

    आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए आज तक कोई स्पष्ट नीति नहीं बनी, जिससे वे असुरक्षा की स्थिति में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे ठेकेदारों की पिछले तीन वर्षों से भुगतान लटका पड़ा है, जिससे कई ठेकेदार काम छोड़ चुके हैं। वहीं, पहुंच रखने वालों के बिल प्राथमिकता से पास हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल सरकार ने शून्य दाखिले वाले 100 स्कूलों पर लगाया ताला, 5 से कम विद्यार्थियों वाले 120 विद्यालय मर्ज, कांगड़ा के सबसे ज्यादा

    कार्यप्रणाली में भारी पक्षपात

    बोर्ड की कार्यप्रणाली में भारी पक्षपात है, जिससे ईमानदार कर्मचारी और ठेकेदार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। यूनियन की एक्शन कमेटी ने इन सभी मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाया है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सरकार को बीज बेचकर पछता रहे किसान, तीन महीने बाद भी नहीं किया करोड़ों रुपये का भुगतान, 4 जिलों में की है खरीद

    यह भी पढ़ें- CM Sukhu ने मंडी आपदा पर जताया दुख, नुकसान को लेकर स्थायी नीति लाएगी हिमाचल सरकार, नदी-नालों से इतनी दूरी पर बनेंगे अब भवन