Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री जगत सिंह नेगी की गाड़ी पर जूते फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, CM सुक्खू की कड़ी प्रतिक्रिया, ...चिह्नित कर कार्रवाई करेंगे

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    Jagat Singh Negi Misbehave हिमाचल प्रदेश में मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है। सुक्खू ने पुनर्वास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

    Hero Image
    जगत नेगी के साथ दुर्व्यवहार पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार में बागबानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को काले झंडे दिखाने और उनकी गाड़ी पर जूते फेंकने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की भी प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक्स हेंडल पर पोस्ट में सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथ दुर्व्यवहार की आलोचना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जो व्यवहार किया है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत विरोध कर न केवल लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया, बल्कि आपदा प्रभावित लोगों के घर बसाने के कार्य में भी रोड़ा अटकाने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: जगत सिंह नेगी के विरुद्ध प्रदर्शन पर 65 लोगों पर FIR, घर पर पार्टी कार्यालय चलाने वाला कांग्रेस कार्यकर्ता भी नामजद

    पुनर्वास के कार्यों में बाधा न बनें

    उन्होंने कहा कि भाजपा यह नहीं चाहती कि आपदा-प्रभावित परिवारों को राहत और सहायता मिले। जिन परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया है, उनकी मदद नहीं कर सकते तो कम से कम उनके पुनर्वास के कार्यों में बाधा न बनें।

    यह भी पढ़ें- जगत सिंह नेगी से दुवर्यवहार BJP की साजिश, थुनाग विवाद पर सरकार का आरोप ...दुर्भाग्यपूर्ण परंपरा के भुगतने होंगे परिणाम

    यह आचरण मानवीय संवेदनात्मकता के विरुद्ध 

    उनका कहना है कि भाजपा का यह आचरण मानवीय संवेदनात्मकता के विरुद्ध है। राहत एवं पुनर्वास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें- सराज में मंत्री की मौजूदगी में जनता से दुर्व्यवहार, पूर्व BJP अध्यक्ष की सरकार को खरी-खरी, ...राजा के ग्रह खराब, बदलने की जरूरत

    असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई

    राहत कार्यों के बीच राजनीतिक रोटियां सेंकना एवं हिंसक प्रदर्शन कर बाधा डालना पूरे तरीके से संवेदनहीनता है। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिंह्नित करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Mandi News: भारी विरोध के चलते 40 मिनट तक गाड़ी में बैठे रहे जगत नेगी, लोगों ने फेंके जूते, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की