Himachal Cabinet Meeting: मंत्रिमंडल की बैठक में आज क्या रहेगा प्रमुख एजेंडा, कैबिनेट के दूसरे दिन एक मंत्री दिल्ली दौरे पर
Himachal Pradesh Cabinet Meeting हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नशामुक्ति केंद्रों के संचालन और नशा तस्करों पर नियंत्रण पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग स्वास्थ्य विभाग गृह विभाग और आबकारी एवं कराधान से संबंधित प्रस्तुति दी जाएगी। प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Cabinet Meeting, हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक लगातार दूसरे दिन भी होगी। शिमला में मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में नशामुक्ति केंद्रों के संचालन और नशा तस्करों पर नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। जनसंख्या के अनुपात में नशे के मामले में हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग और आबकारी एवं कराधान से संबंधित प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए तीन प्रमुख उपाय किए जा रहे हैं। इनमें नशा तस्करों की संपत्ति का नाश करना, उन्हें सलाखों के पीछे भेजना और नशे के क्षेत्रों की पहचान करना शामिल है। नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में मनोचिकित्सक और नशामुक्ति केंद्रों के माध्यम से उपचार किया जा रहा है।
प्रदेश में छह सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां नशे की लत से ग्रसित युवाओं का उपचार किया जा रहा है। बैठक में नशे पर अब तक की गई कार्रवाइयों की प्रस्तुति भी होगी, जिसमें पंचायतों में वार्ड स्तर पर की गई मैपिंग का विवरण भी शामिल किया जाएगा। दिल्ली दौरे के कारण शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।