Himachal Cabinet Meeting: आपदा प्रभावितों को मुआवजा, कालेज बंद करने सहित इन मुद्दों पर आ सकता है निर्णय
Himachal Pradesh Cabinet Meeting मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 24 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक होगी जिसमें आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी हो सकता है। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों को सात लाख रुपये तक मुआवजा और नए घरों के निर्माण के लिए मुफ्त बिजली-पानी कनेक्शन मिल सकता है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Cabinet Meeting, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 24 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें मंडी जिला में आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी हो सकता है। बैठक दोपहर 12 बजे राज्य सचिवालय में शुरू होगी। इस संबंध में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों को सात लाख रुपये तक मुआवजा दिया जा सकता है। साथ ही नए घरों के निर्माण के लिए मुफ्त बिजली-पानी कनेक्शन व सरकारी दाम पर सीमेंट उपलब्ध करवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: पुल से गुजर रही थी ट्रेन और चक्की दरिया की बाढ़ में बह गई अप्रोच, 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर संकट
100 से कम संख्या वाले कालेज पर आएगा प्रस्ताव
इसके अतिरिक्त बैठक में 100 से कम संख्या वाले कालेजों को बंद करने का प्रस्ताव भी आएगा। सरकार भूमिहीनों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए दो से तीन बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाने के विकल्प भी तलाश रही है। इसी तरह दुकान या ढाबे को हुए नुकसान की एवज में भी मुआवजा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में तीन महीने पहले सरकारी नौकरी में आए अनुबंध कर्मी जॉब ट्रेनी कहलाएंगे, 2500 SMC शिक्षकों का भविष्य क्या होगा
5000 किराया व डिपो के माध्यम से राशन देने पर होगा विचार
निश्चित अवधि के लिए सरकार प्रतिमाह पांच हजार रुपये किराया देने के अतिरिक्त डिपुओं के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाने जैसे विकल्प पर भी विचार कर रही है। कृषि-बागवानी में मदद के अलावा एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के तहत आवश्यक सेवाओं की बहाली की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
सेब खरीद मूल्य बढ़ाने व टीसीपी नियम संशोधन का प्रस्ताव
मंत्रिमंडल बैठक में मंडी मध्यस्थता योजना (एमआइएस) के तहत विशेषकर सेब के खरीद मूल्य में 50 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि करने संबंधी प्रस्ताव भी जा सकता है। ऐसे में अब यह खरीद मूल्य 13 रुपये प्रति किलोग्राम होगा। इसके अतिरिक्त टीसीपी नियमों में संशोधन संबंधी प्रस्ताव भी जा सकता है। इसमें हिमुडा को नक्शे बनाने का काम और टीसीपी को डिवेलपमेंट प्लान बनाने जैसे कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का काम सौंपा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।