VIDEO: पुल से गुजर रही थी ट्रेन और चक्की दरिया की बाढ़ में बह गई अप्रोच, 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर संकट
Chakki Railway Bridge Damage कांगड़ा के माजरा में चक्की दरिया में पानी बढ़ने से रेलवे पुल की अप्रोच गिर गई है जिससे 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद हो सकती है। जम्मू-पठानकोट-जालंधर रेलवे ट्रैक पर माजरा पुल को नुकसान हुआ है। माजरा और एयरपोर्ट सड़क भी खस्ताहाल है जिससे कई पंचायतों का संपर्क कट गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुल सुरक्षित है

जागरण टीम, ढांगूपीर/इंदौरा, (कांगड़ा)। Chakki Railway Bridge Damage, चक्की दरिया में आई बाढ़ में पंजाब से सटे हिमाचल के कांगड़ा जिले के माजरा में रेलवे पुल की अप्रोच गिर गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ, तो पुल के ऊपर से ट्रेन गुजर रही थी, यदि पुल गिर जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। पुल पर यात्रियों से भरी हुई ट्रेन गुजर रही थी, जिन्हें नीचे नदी में हो रही हलचल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
फिलहाल पुल से रेलगाड़ियां गुजर रही हैं। लेकिन यहां से दिनभर गुजरने वाली 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही कभी भी बंद हो सकती है। क्योंकि अब चक्की पुल की अप्रोच क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं होगा।
पुल की अप्रोच की समय रहते मरम्मत न की तो तीन राज्यों का रेल नेटवर्क बंद हो सकता है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब व हिमाचल के लिए इस ब्रिज से होकर ही ट्रेन आवाजाही करती हैं। जम्मू-पठानकोट, जालंधर रेलवे ट्रैक पर माजरा में चक्की दरिया की बाढ़ से पुल को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है यह नुकसान अवैध खनन के कारण हुआ है।
जालन्धर जम्मू रेलवे ट्रेक पर इंदौरा के पास चक्की खड्ड में जलस्तर बढ़ने से पुल के पास भूस्खलन हो गया। सुखद रहा कि उसी समय रेलगाड़ी गुजर रही थी और सुरक्षित निकल गई।
इसके पीछे अवैध खनन भी प्रमुख कारण हो सकता है। रेलवे के साथ सभी सम्बंधित विभागों को सतर्क होना होगा। pic.twitter.com/djFSsau59Z
— Neeraj azad (@AneerajAzad) July 21, 2025
एयरपोर्ट सड़क भी हुई क्षतिग्रस्त
जहां एक तरफ रेलवे पुल की अप्रोच को नुकसान पहुंचा है, वहीं दूसरी तरफ माजरा व एयरपोर्ट सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क के डंगे भी बह गए हैं। जिस कारण एयरपोर्ट सहित कई पंचायतों का संपर्क फिर से कट गया है। इस सड़क पर सफर जोखिमभरा हो गया था और अब बारिश के कारण डंगे व अप्रोच बह जाने से नुकसान हुआ है।
जल्द मरम्मत न की तो हो सकता है पुल को नुकसान
किसी भी समय चक्की दरिया में पानी का तेज बहाव आने से इस सड़क के पूरी तरह से बह जाने से एयरपोर्ट तथा माजरा गांव का संपर्क हिमाचल तथा पठानकोट से कट सकता है। गत वर्ष भी यह सड़क चक्की दरिया के पानी के तेज बहाव में बह गई थी और 4 महीने तक माजरा गांव का संपर्क पठानकोट द हिमाचल से कट गया था। वहीं, रेलवे पुल की अप्रोच की समय रहते मरम्मत न की गई तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
माजरा सड़क से जुड़ी हैं ये पंचायतें
इस सड़क से माजरा गांव के साथ-साथ पंचायत सीरत, पंचायत मोटली, पंचायत डमटाल आदि की काफी आबादी रहती है। चार पंचायतों की आबादी होने के बावजूद भी इतनी बड़ी समस्या की तरफ किसी भी राजनीतिक दल ने कोई ध्यान नहीं दिया है। सड़क के डंगे के पत्थर निकल गए हैं। क्रेट बह गए हैं।
रोजाना 90 से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। यहां पर रेलवे पुल सुरक्षित है। पुल को खतरा नहीं है। अप्रोच दीवार बारिश के पानी के तेज प्रवाह में गिरी है। अगर जरूरत हुई तो आगामी सुरक्षा उपायों के चलते रेलगाड़ियां बंद हो सकती हैं।
-विवेक कुमार, डीएम, रेलवे, उत्तरी क्षेत्र, जम्मू कश्मीर।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: नाले से सड़क पर आए मलबे में आधी दब गई सवारियों से भरी बस, मुश्किल से बच पाई जान, VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।