Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Assembly Session: हिमाचल विधानसभा में उठेंगे 830 प्रश्न, जानिए कौन सा मुद्दा गरमाएगा सबसे ज्यादा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    Himachal Pradesh Vidhan Sabha हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेगा जिसमें 12 बैठकें होंगी। इस दौरान प्राकृतिक आपदा सड़कें स्कूल और नौकरियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा को 830 प्रश्न प्राप्त हुए हैं जिनमें तारांकित और अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शिमला स्थित परिसर।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Vidhan Sabha, हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 अगस्त से शुरू होने वाला है। 12 बैठकों वाला यह सत्र दो सितंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान, सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। जिनमें प्राकृतिक आपदा से जुड़े प्रश्न और चर्चाएं शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सरकार की ओर से नोटिस मिले हैं, प्रश्नों और चर्चाओं के माध्यम से सड़कें, स्कूल, नौकरियों से जुड़े विषय सदन में आएंगे।

    उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही 18 अगस्त को दोपहर 2 बजे बाद शुरू होगी और इससे पहले 18 अगस्त को सर्वदलीय बैठक होगी। इस बैठक में, सभी दलों के सदस्य भाग लेंगे और सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग की अपील करेंगे।

    विधानसभा के पास अब तक 830 प्रश्न आए हैं, जिनमें 679 तारांकित और 151 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इस वर्ष अब तक 15 बैठकें हो चुकी हैं और 35 बैठकें पूरी करने की उम्मीद है। 14 वीं विधानसभा ने अढ़ाई साल में 85 बैठकें की हैं और 73 बिल पास किए हैं। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Assembly Session: भाजपा ने विधानसभा में इन दो विषयों पर चर्चा का दिया नोटिस, 18 अगस्त से तपेगा सदन

    12 बिल राज्यपाल व राष्ट्रपति के पास लंबित

    12 बिल राज्यपाल और राष्ट्रपति के पास लंबित हैं, जिन पर तीन महीने में सहमति नहीं मिलने पर पास माना जाएगा। उच्च न्यायालय ने कहा है कि 1990 से याचिका समितियां रही हैं और बाद में लोकसभा ने विभागीय समितियां बनाईं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एश्योरेंस कमेटी को पुनः बनाने पर विचार किया जा रहा है।

    मेट्रोपाेल भवन के लिए 36 करोड़

    इसके अलावा मेट्रोपोल भवन पुनर्निर्माण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भवन पुनर्निर्माण के लिए सरकार से 36 करोड़ रुपये मिले हैं। लेकिन राशि अभी तक लोक निर्माण विभाग के पास लंबित हैं। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: भारी बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर रोक, पत्थरों की चपेट में आने से श्रद्धालु की मौत, हजारों लोग फंसे

    यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: कोटखाई में बादल फटा, बाढ़ की चपेट में आए वाहन; शिमला शहर में पेड़ गिरने से भारी नुकसान, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: किन्नौर से शिमला तक तबाही में पुल व सड़कें बहीं, रामपुर में खाली करवाया बाजार, दारन गांव पर मंडराया खतरा