Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Rain: भारी बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर रोक, पत्थरों की चपेट में आने से श्रद्धालु की मौत, हजारों लोग फंसे

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:33 PM (IST)

    Himachal Pradesh Rain हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जिला चंबा की मणिमहेश यात्रा रोक दी गई है। जम्मू-कश्मीर के एक श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत हो गई जिससे यात्रियों में दहशत है। जन्माष्टमी पर होने वाले स्नान के लिए जा रहे हजारों श्रद्धालु रास्ते में फंस गए हैं।

    Hero Image
    प्रशासन की ओर मणिमहेश यात्रा रोकने के कारण मार्ग में फंसे लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंबा। Himachal Pradesh Rain, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से हड़सर से आगे यात्रा को पूरी तरह रोक दिया है। इस बीच धनछो के समीप गुईनाला में यात्रा पर निकले श्रद्धालु की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान 41 वर्षीय देवेंद्र सिंह पुत्र गोपी चंद निवासी गांव डोडा, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल बन गया है।

    जन्माष्टमी पर 16 अगस्त को मणिमहेश झील छोटा न्हौण (स्नान) होगा। इसके लिए हजारों श्रद्धालु मणिमहेश के लिए जा रहे हैं, जो सड़कें बंद होने व यात्रा पर रोक के कारण फंस गए हैं। 

    हाईवे पर भी मुश्किल सफर

    भारी बारिश के कारण चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, इस कारण श्रद्धालु घंटों तक जाम में फंसे रहे। प्रशासन के अनुसार, लगातार बारिश से मार्ग के कई हिस्सों में बड़े पत्थर और मलबा गिरने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की जान को गंभीर खतरा है। बारिश और मलबे के कारण मार्ग पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसे जेसीबी मशीनों की मदद से खोलने का प्रयास किया जा रहा है। 

    प्रशासन ने चंबा से आगे जाने पर लगाई रोक

    उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने श्रद्धालुओं व आमजन से अपील की है कि मौसम में सुधार आने तक यात्रा पर न निकलें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज चंबा मुख्यालय से आगे जाने वाले सभी यात्रियों को रोक दिया गया है और बिना अनुमति किसी को भी हड़सर से ऊपर जाने की इजाज़त नहीं है।

    टोल फ्री नंबर किए जारी

    यात्रा मार्ग पर तैनात प्रशासनिक व पुलिस दल लगातार हालात पर नज़र रखे हुए हैं। भारी बारिश की वजह से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, ऐसे में जरा-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। आपात स्थिति में श्रद्धालु व स्थानीय लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 98166-98166 या 1077 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

    श्रद्धालुओं को ठहराने का किया जा रहा इंतजाम

    वहीं, हड़सर और आसपास श्रद्धालुओं को अस्थायी आश्रयों और धर्मशालाओं में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे सुरक्षित रह सकें। हर साल हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनने वाली मणिमहेश यात्रा इस बार लगातार बिगड़ते मौसम की मार झेल रही है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मौसम साफ होने और मार्ग पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: कोटखाई में बादल फटा, बाढ़ की चपेट में आए वाहन; शिमला शहर में पेड़ गिरने से भारी नुकसान, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: किन्नौर से शिमला तक तबाही में पुल व सड़कें बहीं, रामपुर में खाली करवाया बाजार, दारन गांव पर मंडराया खतरा