Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Road Accident: शिमला के उत्तराखंड से सटे क्षेत्र में सड़क से 100 मीटर नीचे टौंस नदी में गिरी गाड़ी, चालक बहा

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:18 PM (IST)

    Himachal Road Accident शिमला जिले के नेरवा के पास एक महिंद्रा पिकअप टौंस नदी में गिर गई जिससे चालक लापता हो गया। गाड़ी सेब लेकर सहारनपुर से लौट रही थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना की सूचना दी। स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति और रेलिंग की कमी पर चिंता जताई है। नदी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है

    Hero Image
    नेरवा-मीनस-क्वानू-विकासनगर मार्ग पर पिकअप टौंस नदी में जा गिरी।

    संवाद सूत्र, नेरवा (शिमला)। जिला शिमला के नेरवा-मीनस-क्वानू-विकासनगर मार्ग पर उत्तराखंड के खखटाड गांव के समीप बुधवार सुबह करीब छह बजे दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे टौंस नदी में जा गिरी। हादसे में वाहन का चालक और वाहन दोनों नदी में लापता हो गए हैं। राजस्व पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें चालक की तलाश में जुट गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार नेरवा के कैदी क्षेत्र से चालक महिंद्रा पिकअप गाड़ी संख्या यूके-07-5999 कैदी से सेब लेकर सहारनपुर गया था। सहारनपुर से नेरवा वापस आते हुए यह सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में गाड़ी चालक व मालिक 24 वर्षीय आरिश पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव कीमा चंद्रावली, तहसील नेरवा वाहन सहित टौंस नदी में बह गया, जबकि गाड़ी में सवार एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं।

    घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी बारू राम ने बताया कि वह घटना के समय अपने खेतों में काम कर रहा था उसने गाड़ी गिरने की तेज आवाज सुनी। जब वह कुछ अन्य लोगों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि एक वाहन सड़क से खाई में गिरकर टौंस नदी की तेज धारा में बह गया है। एक युवक जो ढांक में फंस गया था, वह उसे निकालकर सड़क तक लाए। उन्होंने घटना की सूचना प्रशासन को दी। 

    यह भी पढ़ें- Cloudburst In Himachal: चंबा के भट्टियात में बादल फटा, भूस्खलन की जद में आए दो गांव; 300 लोगों ने भागकर बचाई जान

    रेलिंग न होने से रहता है हादसे का खतरा

    प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। टौंस नदी में उफान होने के कारण सर्च आपरेशन नहीं चलाया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रेलिंग की कमी और सड़क की खराब स्थिति इस तरह के हादसों का कारण बनती है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: भारी बारिश व भूस्खलन से सड़कें और बिजली बंद, पंडोह बांध से छोड़ा पानी, इन दो जगह हुई रिकार्ड बारिश

    तेज बहाव बचाव कार्य चुनौती

    राजस्व उप निरीक्षक ने कहा कि टौंस नदी का तेज बहाव और दुर्गम इलाका में बचाव कार्य चुनौती बना हुआ है। फिर भी गोताखोरों और अन्य बचाव उपकरणों की मदद से चालक और वाहन की तलाश की जा रही है। हादसे ने क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।

    यह भी पढ़ें- मनाली-कीरतपुर फोरलेन: पहाड़ी से गिर रहे पत्थर नीचे से धंस रही सड़क, मंडी में यह प्वाइंट बना वाहन चालकों के लिए खतरा