Himachal Weather: भारी बारिश व भूस्खलन से सड़कें और बिजली बंद, पंडोह बांध से छोड़ा पानी, इन दो जगह हुई रिकार्ड बारिश
Himachal Pradesh Weather हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंडी कांगड़ा और चंबा जिलों में मूसलाधार वर्षा हुई है जिससे 343 सड़कें और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Weather, हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई, इससे सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। राज्यभर में 343 सड़कें, 551 बिजली ट्रांसफार्मर और 186 पानी की स्कीमें ठप हो गई हैं।
मौसम विभाग ने आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 31 जुलाई से 5 अगस्त तक कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चम्बा जिला के भटियात में सबसे ज्यादा 182 मिलीमीटर वर्षा हुई है। कांगड़ा जिला के पालमपुर में 157, कांगड़ा में 115, जोत में 85, नादौन में 76, पंडोह में 63 व देहरागोपीपुर में 53 मिमी वर्षा हुई।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चार घंटे बाद बहाल हुआ कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग, बीच रास्ते में घंटों फंसे रहे वाहन
चंबा में 279 ट्रांसफार्मर हुए ठप
चंबा जिले में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है, जहां कई जगह बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से अंधेरा छा गया। अकेले चम्बा में 279 ट्रांसफार्मर ठप हो गए और 80 पेयजल योजनाएं भी बंद हो गईं। इसी तरह कुल्लू में 111 ट्रांसफार्मर और मंडी में 155 ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं। कुल मिलाकर पूरे राज्य में 551 ट्रांसफार्मर और 186 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
मंडी में सबसे ज्यादा 217 सड़कें बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह तक बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में कुल 357 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा 217 सड़कें मंडी में, 53 चम्बा में और 47 सड़कें कुल्लू जिले में बंद हैं। लोक निर्माण विभाग की टीमें बहाली में जुटी हुई हैं, जबकि एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है। कांगड़ा में भी सड़कें बंद हैं।
ब्यास नदी से दूरी बनाए रखने का अलर्ट
कुल्लू जिला और मनाली में भी रातभर हुई बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। मंडी जिला प्रशासन ने भी पंडोह बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की सूचना दी है और आम लोगों, पर्यटकों व श्रमिकों से ब्यास नदी के किनारे से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है।
किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित
इस बीच जनजातीय जिला किन्नौर में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। खराब मौसम और मार्ग की असुरक्षित स्थिति के कारण आज किन्नर कैलाश यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है। यात्रा तभी दोबारा शुरू की जाएगी, जब मौसम अनुकूल होगा और मार्ग को सुरक्षित घोषित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।