Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: चार घंटे बाद बहाल हुआ कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग, बीच रास्ते में घंटों फंसे रहे वाहन

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:18 AM (IST)

    भारी बारिश के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मलबा गिरने से मार्ग बाधित हो गया। 9 मील और कैंची मोड़ के पास सुबह 4 बजे मलबा आने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। पंडोह पुलिस ने बताया कि सुबह 6 बजे मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ और 8 बजे तक एकतरफा यातायात बहाल कर दिया गया।

    Hero Image
    Himachal Landslide: चार घंटे बाद बहाल हुआ कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग (Jagran Photo)

    विशाल वर्मा, पंडोह। भारी वर्षा के चलते कीरतपुर-मनाली फोरलेन एक बार फिर मलबे की चपेट में आ गया। बुधवार सुबह लगभग 4 बजे 9 मील और कैंची मोड़ के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरे, जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री घंटों फंसे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि लगातार भारी वर्षा के कारण रात में राहत कार्य शुरू नहीं हो सका। सुबह लगभग 6 बजे निर्माण कार्य में लगी एजेंसी की मशीनरी मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य आरंभ किया गया।

    पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को संभाला और फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 8 बजे फोरलेन को एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।

    एडवाइजरी का करें पालन

    अनिल कटोच ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रतिकूल मौसम के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।

    बीते कुछ दिनों से मंडी-औट के बीच फोरलेन का यह हिस्सा लगातार भूस्खलन की चपेट में है। भारी वर्षा के चलते पहाड़ों से बार-बार मलबा गिर रहा है जिससे यह मार्ग अत्यंत संवेदनशील हो गया है। प्रशासन और पुलिस विभाग ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से सतर्क रहने और अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।