Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली-कीरतपुर फोरलेन: पहाड़ी से गिर रहे पत्थर नीचे से धंस रही सड़क, मंडी में यह प्वाइंट बना वाहन चालकों के लिए खतरा

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:36 PM (IST)

    Landslide in Mandi मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर पंडोह के पास कैंची मोड़ पर भूस्खलन से खतरा बढ़ गया है। सड़क धंस रही है और पत्थर गिर रहे हैं जिससे यात्रियों की जान जोखिम में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन कटिंग के बाद स्थिति बिगड़ी है। 2023 में नुकसान के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है

    Hero Image
    मनाली कीरतपुर फोरलेन पर पंडोह में हुआ भूस्खलन।

    विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Landslide in Mandi, मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर पंडोह बांध से आगे कैंची मोड़ के पास हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जिस उम्मीद और मजबूती के साथ इस फोरलेन सड़क को बनाया गया था, वही अब लोगों के लिए चिंता और खतरे का कारण बनती जा रही है। एक तरफ से पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क करीब 15 से 20 फीट तक धंस चुकी है। सड़क किनारे लगी सुरक्षा दीवार भी टूट चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मार्ग पर सफर कर रहे यात्रियों की जान हर पल खतरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह क्षेत्र डबल लेन हुआ करता था, तब इतनी गंभीर स्थिति कभी नहीं बनी थी। जबसे फोरलेन कटिंग की गई है, तभी से इस जगह पर लगातार भू-स्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

    2023 में हुआ था बड़ा हादसा पर नहीं लिया सबक

    स्थानीय निवासी और वाहन चालकों ने खुलकर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि फोरलेन के नाम पर जितनी बड़ी कटिंग की गई, उसके बाद इस क्षेत्र में भू-संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया है। 2023 में भी इसी स्थान पर जबरदस्त नुकसान हुआ था, लेकिन उसके बाद भी निर्माण नें लगी कम्पनी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने कोई स्थायी समाधान नहीं खोजा।

    पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर

    अब हालात यह हो गए हैं कि सड़क एक तरफ से धीरे-धीरे काफी धंस चुकी है और दूसरी ओर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की टीमें तो तैनात हैं, लेकिन यह उपाय केवल अस्थायी राहत दे सकते हैं। खतरा अब भी बरकरार है। लोगों को डर है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यहां किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

    रिसाव के कारण हो रही दिक्कत

    उधर इस बारे शापुर्जी पलोंजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा का कहना है कि यहां सिर्फ सड़क का कुछ हिस्सा सेटलमेंट के कारण बैठा है, यहां पर पहाड़ी से पानी का रिसाव भी हो रहा है, जिस कारण स्पोर्टिंग वॉल और सड़क को भी काफी नुकसान हुआ है। हमने अपने इंजीनियर को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसका स्थायी समाधान जल्द निकाला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: भारी बारिश व भूस्खलन से सड़कें और बिजली बंद, पंडोह बांध से छोड़ा पानी, इन दो जगह हुई रिकार्ड बारिश

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चार घंटे बाद बहाल हुआ कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग, बीच रास्ते में घंटों फंसे रहे वाहन