Move to Jagran APP

Shimla News: हिमाचल और गोवा मिलकर करेंगे पर्यटन और निवेश पर काम, दोनों राज्यों के CM की होगी मुलाकात

Shimla News हिमाचल और गोवा में समुद्र-पर्वत विषय पर आधारित विज्ञान कार्यशालाओं तथा छात्र विनिमय कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जाएगी। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत के मध्य गोवा में रविवार देर सायं आयोजित बैठक में इस पर सहमति हुई।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Tue, 14 Feb 2023 11:57 AM (IST)Updated: Tue, 14 Feb 2023 11:57 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू l जागरण आर्काइव

शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल और गोवा में समुद्र-पर्वत (Sea-mountain) विषय पर आधारित विज्ञान कार्यशालाओं तथा छात्र विनिमय कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जाएगी।

loksabha election banner

हिमाचल के मुख्यमंत्री Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) व गोवा Goa के मुख्यमंत्री Chief Minister डा. प्रमोद सावंत (Dr. Pramod Sawant) के मध्य गोवा में रविवार देर सायं आयोजित बैठक में इस पर सहमति हुई।

दोनों राज्य पर्यटन और निवेश जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए परस्पर सहयोग से कार्य करेंगे और घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज भी तैयार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh के इन 16 गांव में 20 दिनों से नहीं है बिजली, मोबाइल चार्जिंग करने भी जाना पड़ रहा दुसरे गांव

दोनों ही पर्यटन के राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल और गोवा देश के प्रमुख पर्यटन राज्य हैं। दोनों ही राज्यों में विश्व के अद्भुत संयुक्त पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित होने की अभूतपूर्व संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें-Cement Plants Dispute: सीएम सुक्खू सरकार का अदाणी समूह को अल्टीमेटम, आज विवाद न सुलझा तो होगी सख्त कार्रवाई

पर्यटन को बढ़ावा

दोनों राज्यों के पर्यटन गंतव्यों को आपस में जोड़ने वाले पर्यटक केंद्रित विस्तृत पैकेज तैयार किए जाएंगे, जिससे दोनों ही राज्यों में घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी की जा सके।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि दोनों राज्य मिलकर पर्यटन और व्यापार के क्षेत्रों में एक विशेष प्रणाली तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Shimla: 16 फरवरी को होगी सुक्खू सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक,महिलाओं और युवाओं को सरकार से आस

यह भी पढ़ें-Bathinda: जमीन बेचने, सरकारी नौकरी दिलवाने और विदेश भेजने के पांच मामलों में दो करोड़ रुपये की ठगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.