Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla: बच्चों के अपहरण के बाद हरकत में बिशप काॅटन स्कूल प्रबंधन, निगरानी से बाहर नहीं भेजे जाएंगे छात्र; सुरक्षा को लेकर बनेंगे नियम

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    Bishop Cotton School Shimla शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में छात्रों के अपहरण के प्रयास के बाद स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का फैसला किया है। अब बच्चों को बिना निगरानी के टाउन लीव पर नहीं भेजा जाएगा। स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों में सुधार करने और नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया है

    Hero Image
    शिमला स्थित बिशप कॉटन स्कूल का परिसर। स्रोत स्कूल प्रबंधन

    जागरण संवाददाता, शिमला। Bishop Cotton School Shimla, राजधानी शिमला के (BCS) बिशप कॉटन बोर्डिंग स्कूल के बच्चों के अपहरण के बाद स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। छोटे बच्चों को बिना निगरानी के टाऊन लीव पर भेजने पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि स्कूल प्रबंधन इस घटना के बाद अब हरकत में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा और स्कूल प्रबंधन ने आज शिमला में संयुक्त पत्रकार वार्ता की, जिसमें स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को बाहर के भेजने के सुरक्षा मानकों व अन्य प्रोटोकॉल में सुधार और पुनर्विचार किए जाने की बात कही है, ताकि भविष्य में फिर से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।

    निगरानी से बाहर नहीं भेजे जाएंगे बच्चे

    बीसीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि इस घटना कर बाद प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि बच्चों को स्कूल से बाहर शहर में या दूसरे शहर में भेजने के लिए नियमों को सख्त किया जाएगा और बच्चों को बिना निगरानी के बाहर नहीं भेजा जाएगा। हालांकि शिमला सुरक्षित जगह है, लेकिन इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन अपने प्रोटोकॉल को और सख्त करेगा।

    यह भी पढ़ें- Shimla News: पुलिस के लिए आसान नहीं था अगवा छात्रों काे ढूंढना, कोटखाई के युवक ने घर तक पहुंचा दी टीम, मंत्री ने किया सम्मानित

    जल्द नियमों में बदलाव करेगा स्कूल प्रबंधन

    इस मौके पर बीसीएस स्कूल के पूर्व छात्र और विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि वह भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं और बच्चों को स्कूल से बाहर घूमने के लिए ग्रुप में भेजा जाता है। छठी कक्षा से ऊपर के बच्चों को ग्रुप में भेजा जाता है उनके साथ कोई अध्यापक या अन्य व्यक्ति को नहीं भेजा जाता है लेकिन अब इस घटना के बाद नियमों में बदलाव करना होगा और इसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने मीटिंग पर नियमों में बदलाव का फैसला लिया है, ताकि भविष्य में फिर से ऐसी कोई घटना न हो।

    यह भी पढ़ें- Shimla News: शेयर मार्केट में करोड़ों गंवाए तो भरपाई के लिए अगवा कर लिए बच्चे, BCP स्कूल का ही छात्र रहा है अपहरणकर्ता

    यह भी पढ़ें- Himachal News: शिमला के बाद हमीरपुर में बच्चे का अपहरण, बाइक सवारों ने घर के बाहर से किया अगवा; हाथ बांधकर पीटा

    यह भी पढ़ें- Himachal: पीबी नंबर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पिस्टल दो मैगजीन व 9 जिंदा राउंड बरामद, नशे में पुलिस को दिया चौकाने वाला बयान