Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में खराब नमकीन बेचकर लोगों के सेहत के साथ किया खिलवाड़, फिर दुकानदार को मिली पूरा दिन खड़ा रहने की सजा

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 07:47 PM (IST)

    हिमाचल के मंडी के एक दुकानदार को खराब नमकीन बेचने पर एक दिन न्यायालय में खड़ा रहने और 10000 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमकीन के सैंपल लिए थे जिसमें सल्फर ऑक्साइड की मात्रा नियमों से अधिक पाई गई। दुकानदार ने रिपोर्ट को चुनौती दी लेकिन दोबारा जांच में भी सैंपल फेल हो गया। इसके बाद दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली।

    Hero Image
    हिमाचल में खराब नमकीन बेचने पर पूरा दिन कोर्ट में खड़ा रहने की सजा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल (Himachal News) के मंडी जिले के सरकाघाट में एक दुकानदार को खराब नमकीन बेचने पर न्यायिक दंडाधिकारी सरकाघाट ने एक दिन न्यायालय में खड़ा रहने और 10,000 रुपये की जुर्माना की सजा सुनाई है।

    जांच के दौरान दुकानदार का नमकीन खाने योग्य नहीं पाई गई थी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसके सैंपल भरे थे। सैंपल पहले कंडाघाट प्रयोगशाला भेजे गए थे। वहां फेल हो गए लेकिन दुकानदार ने इस निर्णय को चुनौती दी और रिपोर्ट से असंतुष्ट होने की बात कही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में फेल हो गया सैंपल

    बता दें कि दुकानदार के रिपोर्ट को चुनौती देने का बाद से यह सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया। हालांकि, सैंपल फिर से फेल हो गया और उसमें सल्फर ऑक्साइड की मात्रा नियमों से अधिक पाई गई। इसके बाद दुकानदार को पुन: नोटिस जारी किया गया। जिस कंपनी से दुकानदार ने यह नमकीन ली थी, उसका बिल भी वह नहीं पेश कर पाया।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में 2 साल में 39 हजार युवाओं को मिली नौकरी, अभी भी रुका नहीं भर्ती का सिलसिला; CM सुक्खू ने पेश किए आंकड़े

    विभाग ने इस मामले को न्यायिक दंडाधिकारी को भेजने के लिए सरकार को मंजूरी की फाइल भेजी। सरकार की ओर से मंजूरी आने के बाद सरकाघाट के न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में यह मामला लगा, जहां पर आरोपित ने अपनी गलती को स्वीकार किया।

    पूरा दिन खड़े रहने की मिली सजा

    न्यायाधीश ने दुकानदार को न्यायालय की कार्रवाई तक पूरा दिन कोर्ट में खड़ा रहने और 10,000 रुपये की सजा सुनाई, जिसे उसने पूरा किया।

    यह भी पढ़ें- संपादकीय: 'रहिमन पानी भेजिए जो पानी ही होय', शिमला के ठियोग में पानी का घोटाला

    खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट में एक दुकान से अनसेफ नमकीन मिलने के बाद उसे न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से एक दिन न्यायालय में खड़ा रहने और 10,000 रुपये की सजा सुनाई है।

    नमकीन को सुरक्षित रखने के लिए डाला जाता है सल्फर ऑक्साइड

    बता दें कि नकीन में सल्फर ऑक्साइड इसलिए डाला जाता ताकि नमकीन तय समय तक खराब न हो लेकिन इसकी अधिक मात्रा होने के कारण इसके सेवन से पेट के विकार होने का खतरा रहता है, जिससे व्यक्ति बीमार हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- ठियोग पेयजल घोटाला: जहां सड़कें नहीं, वहां भी पहुंच गया पानी का टैंकर; पढ़िए अब तक की कार्रवाई में क्या-क्या हुआ