Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में 2 साल में 39 हजार युवाओं को मिली नौकरी, अभी भी रुका नहीं भर्ती का सिलसिला; CM सुक्खू ने पेश किए आंकड़े

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 04:31 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले दो वर्षों में 39220 से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए हैं जिसमें से 13704 सरकारी क्षेत्र में हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना शुरू की है।

    Hero Image
    हिमाचल में 2 साल में 39,220 युवाओं को मिली नौकरी (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal News: राज्य सरकार ने दो सालों में 39,220 रोजगार उपलब्ध करवाए हैं। इनमें 13,704 नौकरियां अकेले सरकारी क्षेत्र में दी गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को मुख्यमंत्री श्रम एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए डाटा डिजिटाइजेशन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ आधुनिक तकनीकें अपनाने को प्राथमिकता प्रदान करे।

    विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग के सभी कार्यों का डिजिटाइजेशन किया जाना चाहिए और विभिन्न क्षेत्रों में कुशल व्यक्तियों का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होना चाहिए।

    ई-टैक्सी को सरकारी विभागों के साथ जोड़ा जाएगा

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना शुरू की है। परिवहन विभाग द्वारा अब तक ई-टैक्सी की खरीद पर अनुदान प्रदान करने के लिए 121 अभ्यर्थियों की संस्तुति की गई है। इन ई-टैक्सी को सरकारी विभागों के साथ जोड़ा जाएगा तथा ई-टैक्सी मालिकों को निश्चित आय प्रदान की जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले चरण में 200 ई-टैक्सी परमिट देने पर विचार कर रही है और इसके दृष्टिगत शीघ्र ही योजना शुरू की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य राज्य के पर्यावरण को संरक्षित करना और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है जो राज्य के सतत् विकास के लक्ष्य के अनुरूप है।

    यह भी पढ़ें- शिमला वालों अब नहीं होगी जाम की दिक्कत! 1600 करोड़ की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा रोपवे

    पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है क्योंकि पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार है और विश्व के सभी भागों से पर्यटक यहां की मनमोहक वादियों को देखने के लिए आते हैं। प्रदेश सरकार प्रशिक्षित श्रम शक्ति को विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने के हरसंभव प्रयास कर रही है।

    राज्य सरकार युवाओं के कौशल सुधार और बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है ताकि उन्हें विदेशों में भी रोजगार के अवसर मिल सकें। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने दुबई स्थित कम्पनी ईएफएस फेसिलिटी सर्विस के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है और प्रदेश के पांच युवाओं को सऊदी अरब में रोजगार प्रदान किया गया है।

    उन्होंने विभाग के अधिकारियों को विदेश में काम करने वाले अभ्यर्थियों का कुशलक्षेम सुनिश्चित करने और इन पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। श्रम एंव रोजगार सचिव प्रियंका बासु इंगटी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, श्रम एवं रोजगार आयुक्त वीरेंद्र शर्मा और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- संपादकीय: 'रहिमन पानी भेजिए जो पानी ही होय', शिमला के ठियोग में पानी का घोटाला