Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला वालों अब नहीं होगी जाम की दिक्कत! 1600 करोड़ की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा रोपवे

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 05:40 PM (IST)

    हिमाचल के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्य के शहरों के विकास के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है। इस योजना को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। योजना में शहरों के बुनियादी ढांचे पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह कई और मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

    Hero Image
    शिमला में 1600 करोड़ रुपये के रोपवे के प्रोजेक्ट का काम जल्द पूरा होगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल के शहरी विकास एवं लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शहरों के विकास के लिए एक योजना तैयार की गई है। इस योजना को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि शिमला में 1600 करोड़ की 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1600 करोड़ के रोपवे का काम होगा पूरा

    शिमला के मिडिल बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला में करीब 1600 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे बनकर आगामी कुछ सालों में पूरा होगा।

    इससे जहां शहर वासियों को जाम से राहत मिलेगी। वहीं, पर्यटन उद्योग को भी काफी लाभ होगा। शहर के प्रमुख स्थानों को रोपवे से जोड़ा जाएगा। ऐसे में शहर में आवाजाही में तीव्रता आएगी।

    ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण पर पड़ रहा असर

    उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे। इस दौरान शहर में सीवरेज व गारबेज से संबंधित योजना का चर्चा की जाएगी, ताकि शिमला को साफ सुथरा बनाया जा सके और पर्यावरण को भी सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि इलाके के पर्यावरण को सुधारना हम सब की जिम्मेदारी है।

    यह भी पढ़ें- Vikramaditya Singh: 'साबित करो तो छोड़ दूंगा राजनीति', आपदा की राशि में बंदरबांट के आरोप पर भड़के विक्रमादित्य सिंह

    ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण पर असर पड़ रहा है। पहले जहां शिमला में 10 फीट तक बरफ गिरती थी, तो वहीं अब एक से 2 इंच ही बर्फ की गिरती है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चार नए नगर निगमों सहित नए बने शहरों के विकास के लिए खाका तैयार किया जा रहा हैं।

    भाजपा पर बोला हमला

    बर्फबारी से बाधित हुई सड़कों को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुछ रोड अभी भी बाधित हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी हैं। दो स्नो ब्लोअर भी बर्फ हटाने में जुटे हैं।

    उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सदन में पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार की बात कह रही थी, लेकिन बीजेपी के समय में बर्फ हटाने को लेकर करोड़ों का गबन होता था। अब इसमें पारदर्शिता लाने का काम किया गया हैं। जो सड़के बाधित हैं, उन्हें खोलने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

    डक्ट बनाने को पहले किश्त जारी

    छोटा शिमला से लेकर मॉल रोड तक बिजली की तारों, फाइबर और टेलीकम्युनिकेशन की तारों की विदेशों की तर्ज पर डक्टिंग की जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

    उन्होंने कहा कि शिमला शहर अपने आप में मिनी हिमाचल है। यहां पर प्रदेश भर के हर क्षेत्र से लोग रहते हैं। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जिम्मा हम सब का है और सभी हितधारकों को इस दिशा में सक्रिय होने की आवश्यकता है।

    यह भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की, कहा- पूरा परिवार कांग्रेस के लिए समर्पित