Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: पठानकोट-मंडी NH पर घट्टा से गुम्मा के बीच भारी भूस्खलन, लोगों ने भागकर बचाई जान; यहां टला नहीं खतरा

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:48 PM (IST)

    Landslide In Himachal पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण जोगेंद्रनगर के घट्टा से गुम्मा तक भूस्खलन हुआ जिससे सड़क पर मलबा और पत्थर आ गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एनएचएआई ने मलबे को हटाकर यातायात बहाल कर दिया है लेकिन बारिश के कारण खतरा अभी भी बना हुआ है।

    Hero Image
    मंडी-पठानकोट एनएच पर घट्टा से गुम्मा के बीच हुआ भूस्खलन। जागरण

    संवाद सहयाेगी, जोगेंद्रनगर (मंडी)। Landslide In Himachal, पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वर्षा ने कहर बरपा दिया। जोगेंद्रनगर उपमंडल के घट्टा से गुम्मा तक कई स्थानों पर भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा व बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे। स्थिति इतनी भयावह रही कि वाहन चालक व राहगीरों को जान बचाकर भागना पड़ा। कुछ वाहनों पर पत्थर व मलबा भी गिरा, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घट्टा, गदियाड़ा व नागचला क्षेत्र में पहाड़ दरकने से मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मलबे व कीचड़ के चलते सड़क पर फिसलन हो गई, जिससे वाहन चालकों के लिए सफर खतरे से खाली नहीं रहा।

    वहीं, लदरूहीं व गदियाड़ा के पास भी भूस्खलन से कुछ समय तक यातायात अवरुद्ध रहा। शहर से करीब चार किलोमीटर दूर नागचला के समीप हुए भूस्खलन से एनएचएआइ को भी नुकसान झेलना पड़ा।

    घट्टा में 2 घंटे तक बंद रहा एनएच

    पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे शनिवार सुबह जिला कांगड़ा और मंडी की सीमा घट्टा में करीब 2 घंटे तक बंद रहा। यहां सुबह चीड़ के पेड़ गिर जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि लोगों ने अपने स्तर पर पेड़ों को हटाने का प्रयास किया लेकिन पेड़ काफी बड़े होने के कारण इन्हें नहीं हटाया जा सका।  इसके बाद मशीनरी के माध्यम से इन पेड़ों को हटाकर मार्ग को बहाल किया गया। बारिश के कारण खीर गंगा घाट मोड़ पर भी सुबह कुछ पत्थर गिरे। एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने बताया कि उपमंडल में बारिश को लेकर सभी को अलर्ट किया है।

    रिहायशी क्षेत्र में भी मची अफरा-तफरी

    इसके अलावा गुम्मा क्षेत्र में पहाड़ी दरकने से आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। लगातार वर्षा के कारण कोटरोपी, उरला व द्रंग के पास भी कीचड़ फैलने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    खतरा अभी टला नहीं है : इंजीनियर

    एनएचएआइ के साइट इंजीनियर अंकित ने बताया कि जोगेंद्रनगर उपमंडल के घट्टा, गदियाड़ा, नागचला व गुम्मा में हुए भूस्खलन से सड़क पर गिरे मलबे को मशीनरी की मदद से तुरंत हटाया गया। फिलहाल यातायात बहाल कर दिया गया है, लेकिन वर्षा जारी रहने से खतरा अभी टला नहीं है।

    यह भी पढ़ें- शिमला में नाले में बह गईं मां और 10 साल की बेटी, सुन्नी में सतलुज के बहाव से पुल क्षतिग्रस्त, घर खाली करवाए

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी में भूस्खलन से 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरा, एक सतर्कता से टल गया बड़ा हादसा