Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut का आपदा में एक और विवादित बयान, मंडी की त्रासदी को भूकंप बता गईं सांसद, लोगों ने किया खूब ट्रोल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:26 AM (IST)

    Kangana Ranaut मंडी की सांसद कंगना रनौत के एक विवादित बयान ने लोगों को आहत किया है जिसमें उन्होंने मंडी में भूकंप से तबाही की बात कही। उनके इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी कंगना अपने बयानों से विवादों में रही हैं

    Hero Image
    बालीवुड अभिनेत्री एवं मंडी की सांसद कंगना रनौत।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Kangana Ranaut, हिमाचल की खूबसूरत वादियों में बसे मंडी जिले पर प्रकृति ने हाल ही में जो कहर बरपाया, उसने यहां की रूह तक को हिला दिया। सराज, थुनाग, करसोग जैसे इलाके भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से कराह उठे हैं। सैकड़ों घर मलबे में दब गए, नदियों ने किनारे तोड़ दिए और कई परिवारों की दुनिया उजड़ गई। जिन घरों में कभी हंसी गूंजती थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे समय में जब हर आंख राहत और उम्मीद तलाश रही थी, तब मंडी की सांसद कंगना रनौत के बयान ने लोगों को भीतर तक तोड़ दिया। कंगना ने कहा है कि 'हमारी मंडी में इतना बड़ा भूकंप आया है कि चारों ओर तबाही ही तबाही है', उनका यह बयान इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही लोगों में आक्रोश पनप उठा है। स्थानीय लोगों ने उन्हें जोश में होश खोने वाली सांसद कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग इंटरनेट मीडिया पर उन्हें तरह-तरह की पोस्ट व कमेंट डालकर ट्रोल कर रहे हैं। 

    एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि अकल नहीं है तो कम से कम नकल ही कर लिया करो। एक कह रहा है अरे... हिमाचल मंडी में भूकंप से तबाही हो गई और हमें पता भी नहीं। लोग कई तरह के कमेंट कर अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना को ट्रोल कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut बोलीं, यह मुख्यमंत्री का काम, मुझे न बताएं, राजनीति में आई बालीवुड अभिनेत्री के चार विवादित बयान

    इससे पहले भी दिए यह विवादित बयान

    इससे पहले जब उन्होंने सराज दौरे के बाद कहा था कि मैं केवल सांसद हूं, मेरे पास न कैबिनेट है, न कोई फंड, तब भी पीड़ितों के जले पर नमक छिड़का था। और फिर, एक टीवी साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि राजनीति बहुत महंगा शौक है, मैं सांसद बनकर खुश नहीं हूं, यह बात उन परिवारों को चुभ गई जो अपने जनप्रतिनिधि से राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने अब राजनीति को बताया सबसे महंगा शौक और दुर्व्यवहार वाला पेशा, BJP और जयराम पर भी की टिप्‍पणी

    सांसद के बयान प्रभावितों के जख्मों को कर रहे हरा

    कंगना के इन बयानों से जनता को यह अहसास हुआ कि वह इस कठिन समय में अकेले हैं। न कोई सांत्वना देने वाला है, न ही वह हाथ जो उन्हें मलबे से बाहर निकाले। मंडी के लोग आज भी मलबे से अपने भविष्य को खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सांसद के यह उनके आंसू पोंछने के बजाय जख्मों को और हरा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा, सड़क-नाली की समस्या लाते हैं लोग', हिमाचल में आपदा के बीच ये क्या बोल गईं कंगना रनौत

    comedy show banner
    comedy show banner