Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut ने अब राजनीति को बताया सबसे महंगा शौक और दुर्व्यवहार वाला पेशा, BJP और जयराम पर भी की टिप्‍पणी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:26 PM (IST)

    Kangana Ranaut मंडी की सांसद कंगना रनौत ने राजनीति को महंगा शौक और दुर्व्यवहार वाला पेशा बताया। उन्होंने कहा कि सांसद के तौर पर काम करना मुश्किल है क्योंकि लोग टूटी सड़कों और नालियों की शिकायतें लेकर आते हैं। कंगना ने कहा कि उनके पास अन्य नेताओं की तरह निजी संसाधन नहीं हैं। उन्होंने जयराम ठाकुर और भाजपा पर भी टिप्‍पणी की।

    Hero Image
    गत दि‍नों मंडी जिला के सराज में बादल फटने के बाद आई आपदा से प्रभाव‍ित लोगों से बात करती कंगना।

    जागरण संवाददाता, मंडी। राजनीति महंगा शौक है, जिसमें पैसा भी बहुत लगता है और मानसिक तनाव भी। यह सबसे अधिक दुर्व्यवहार वाला पेशा है। मंडी की सांसद एवं बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में अपनी राजनीतिक भूमिका पर बोल रही थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के मुताबिक उन्हें बताया गया था कि सांसद के तौर पर वह संसद के काम के अलावा अपना पेशेवर कार्य भी कर सकती हैं, लेकिन जमीनी सच्चाई बिलकुल अलग है। अब लोग उनके पास टूटी सड़कों, नालियों और संपर्क मार्गों की शिकायतें लेकर आते हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनका प्रबंधन करना बहुत मुश्किल है।

    मदद के लिए अन्‍य नेताओं की तरह निजी संसाधन नहीं

    कंगना का कहना है क‍ि उन्हें स्टाफ के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, दूसरी तरफ जनता उम्मीद करती है कि हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान सांसद करें। अन्य नेताओं की तरह उनके पास कोई एनजीओ नहीं है और न ही कोई निजी संसाधन जो राहत प्रदान करें। वह जो जो करती हैं अपनी मेहनत और ईमानदारी से करती हैं।

    जो मेरा काम नहीं, उस पर झूठे वादे नहीं करती

    कंगना ने राजनीति और फिल्मी दुनिया की तुलना करते हुए कहा कि फिल्मी दुनिया की चमक के पीछे एक व्यवस्था होती है, लेकिन राजनीति में जनता घोटालों को लेकर चिल्लाती रहती है और फिर वही नेता जीतते रहते हैं। फिल्मी दुनिया में फ्लाप होने पर बार-बार अवसर नहीं मिलते हैं। उन्होंने सबसे कठिन सीट से चुनाव जीतकर दिखाया है और अपने काम को लेकर ईमानदारी बरती है, जो मेरा काम नहीं है उस पर दूसरों की तरह झूठे वादे नहीं करती।

    जयराम ठाकुर और भाजपा की प्रशंसा की

    भाजपा आम कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर देती है। हिमाचल के बहुत से नेताओं की पारिवारिक पृष्ठभूमि किसान की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नंगे पांव बर्फ पर चलकर स्कूल जाते थे। उनके पिता मिस्त्री थे। वह साधारण परिवार से निकलकर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे, यह सब भाजपा में संभव है।

    यह भी पढ़ें- 'सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा, सड़क-नाली की समस्या लाते हैं लोग', हिमाचल में आपदा के बीच ये क्या बोल गईं कंगना रनौत

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut के बयान के बाद हिमाचल सरकार के मंत्री का तंज, रील और रीयल लाइफ में झांसी की रानी बनने में बड़ा फर्क

    comedy show banner
    comedy show banner