Kangana Ranaut के बयान के बाद हिमाचल सरकार के मंत्री का तंज, रील और रीयल लाइफ में झांसी की रानी बनने में बड़ा फर्क
Kangana Ranaut हिमाचल सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए उन्हें रील लाइफ की झांसी की रानी बताया। उन्होंने कहा कि कंगना के बयानों पर प्रतिक्रिया देना समय बर्बाद करना है क्योंकि अधिकारी आपदा राहत कार्यों में जुटे हैं। नेगी ने कंगना से संसद में आपदा का मुद्दा न उठाने और भाजपा नेताओं पर आपदा में राजनीति करने का आरोप लगाया।

राज्य ब्यूरो, शिमला। राजस्व एवं बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने लोकसभा सदस्य कंगना रनौत पर बड़ा हमला बोला है। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि रील लाइफ (फिल्मी) व रीयल लाइफ (असली जिंदगी) में 'झांसी की रानी' बनने में बड़ा अंतर है। वह रील लाइफ की झांसी की रानी हैं। रीयल लाइफ में झांसी की रानी बनने में बड़ा फर्क है। मंडी में सांसद के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि कंगना के बयानों पर प्रतिक्रिया देना समय बर्बाद करना है।
डीसी, एसपी, एसडीएम, बिजली बोर्ड, जल शक्ति सहित अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं, ताकि सड़कों को बहाल किया जा सके। बिजली पहुंचे व पानी की योजनाएं बहाल हों इस पर चर्चा करनी चाहिए। जब उनका संसदीय क्षेत्र भयंकर आपदा से जूझ रहा है तो क्या फिर भी उन्हें बुलावे की जरूरत है
संसद में क्यों नहीं उठाया मुद्दा
उन्होंने कंगना रनौत से पूछा कि क्या बतौर सांसद उन्होंने संसद में आपदा राहत का मुद्दा उठाया। क्या पूछा कि आपदा राहत राशि इतनी कम क्यों आई है, क्यों हिमाचल से भेदभाव किया जा रहा है। कंगना बताएं कि किसने उन्हें ये मुद्दे उठाने से रोका। कंगना रनौत के आगे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी बेबस नजर आ रहे हैं। इस बात पर उनसे विधानसभा में जवाब लिया जाएगा। कंगना रनौत के पास सांसद निधि का फंड है। वह एकमुश्त हिमाचल सरकार को यह फंड दे सकती हैं, जिससे आपदा प्रभावितों की मदद हो सके। मगर वह ऐसा नहीं करेंगी क्योंकि उनको यह भी पता नहीं कि सांसद के पास फंड होता है।
यह भी पढ़ें- 'सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा, सड़क-नाली की समस्या लाते हैं लोग', हिमाचल में आपदा के बीच ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
आपदा में राजनीति कर रहे भाजपा नेता
राजस्व मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता आपदा में भी राजनीति कर रहे हैं। सरकार ने सड़कें बहाल की हैं, जहां जेसीबी पहुंच रही है भाजपा नेता वहां पहुंचकर फोटो खिंचवाने पहुंच जाते हैं। जयराम ठाकुर जिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं वहां आगे जेसीबी चल रही है और उसके पीछे वह जा रहे हैं। इससे साफ है कि युद्धस्तर पर वहां बचाव कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले भी वहां का दौरा करके आए हैं, बाद में अन्य नेता भी गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।