Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut बोलीं, यह मुख्यमंत्री का काम, मुझे न बताएं, राजनीति में आई बालीवुड अभिनेत्री के चार विवादित बयान

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:37 PM (IST)

    Kangana Ranaut Controversial Statement मंडी की सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों से विवादों में हैं। कुल्लू दौरे के दौरान लोगों द्वारा शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का काम है मेरा नहीं। उन्होंने पहले भी राजनीति को महंगा शौक बताया था और कहा था कि लोग सड़क और नालियों की समस्याएँ लेकर उनके पास आते हैं जो कि पंचायत प्रधान का काम है।

    Hero Image
    जिला कुल्लू के बंजार में सांसद कंगना रनौत को समस्याएं बताते लोग। फोटो जून के अंतिम सप्ताह की है।

    डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। Kangana Ranaut Controversial Statement, बालीवुड अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर इन दिनों विवादों में हैं। मंडी में बादल फटने से आई त्रासदी के दौरान उनका कुल्लू दौरे का एक पुराना वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह लोगों को कह रही हैं कि यह मुख्यमंत्री का काम है, मुझे न बताएं। स्थानीय लोग कुल्लू की पार्वती विद्युत परियोजना की शिकायत सांसद से कर रहे थे। लेकिन सांसद ने सीधे शब्दों में कह दिया कि यह मेरा काम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत मंडी त्रासदी से पहले जून में जिला कुल्लू के बंजार दौरे पर गई थीं। इस दौरान स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी उनके साथ थे। विधायक की मौजूदगी में स्थानीय लोग बड़ी उम्मीद लेकर सांसद को अपनी समस्या बताने आए, लेकिन कंगना ने उन्हें सीधे सीएम के पास जाने का फैसला दे दिया। 

    पाडकास्ट में कहा था राजनीति का नहीं आ रहा मजा

    कंगना रनौत ने इससे पहले यूट्यूब पर एक पाडकास्ट के दौरान राजनीति का मजा न आने की बात कह चुकी हैं। इस दाैरान कंगना ने कहा था कि लोग सड़क और नालियों की समस्या लेकर उनके पास आते हैं, यह तो पंचायत प्रधान का काम है, एक सांसद इसमें क्या कर सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने अब राजनीति को बताया सबसे महंगा शौक और दुर्व्यवहार वाला पेशा, BJP और जयराम पर भी की टिप्‍पणी

    राजनीति को बताया था महंगा शौक

    हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजनीति को महंगा शौक बता चुकी हैं। साथ ही उन्होंने राजनीति को दुर्व्यवहार वाला पेशा भी बताया था। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जरूर तारीफ की थी। 

    यह भी पढ़ें- 'सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा, सड़क-नाली की समस्या लाते हैं लोग', हिमाचल में आपदा के बीच ये क्या बोल गईं कंगना रनौत

    आपदा प्रभावितों ने मदद मांगी तो कहा, कैबिनेट रैंक नहीं

    मंडी त्रासदी के दौरान कंगना जब प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिली तो उन्होंने कैबिनेट रैंक व अधिकारी न होने की बात कर मदद करने से मना कर दिया था। कंगना ने कहा था कि न तो उनके पास कैबिनेट रैंक है और न ही बजट व अधिकारी। ऐसे में वह लोगों की मदद कैसे कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- 'हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहरा रहे हैं...', मंडी में बादल फटने से हुई तबाही पर कंगना रनौत ने ये क्या बोला?