'हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहरा रहे हैं...', मंडी में बादल फटने से हुई तबाही पर कंगना रनौत ने ये क्या बोला?
मंडी की सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को निराश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोग कांग्रेस सरकार से नाखुश हैं। कंगना ने मंडी जिले के गोहर क्षेत्र में बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित पंगलूर गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

पीटीआई, शिमला। मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को निराश करने का आरोप लगाया। यह बयान तब आया जब कांग्रेस ने उन पर अपने क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। सोमवार को कंगना ने मंडी जिले के गोहर क्षेत्र में सैंज पंचायत के पंगलूर गांव का दौरा किया, जहां बादल फटने और भूस्खलन से दो परिवारों के नौ लोग बह गए थे।
लोग कांग्रेस सरकार से नाखुश- कंगना
कंगना ने कहा कि पूरे राज्य में लोग कांग्रेस सरकार से नाखुश हैं और दुखी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने जलवायु परिवर्तन को क्षेत्र के लिए बढ़ता खतरा बताया और नदी किनारों का सर्वेक्षण करने तथा आपदा प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की जरूरत पर जोर दिया।
पिछले मंगलवार को मंडी जिले में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है, 5 घायल हैं और 28 लोग अभी भी लापता हैं। कंगना के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और स्थानीय विधायक विनोद कुमार भी थे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कंगना ने कहा, "कांग्रेस नेता मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि पीड़ितों को राहत देना राज्य सरकार का काम है।" उन्होंने बताया कि सड़क खुलने के बाद वह रविवार को सबसे पहले थुनाग पहुंची थीं।
कंगना ने कहा, "अगर कांग्रेस मेरे नाम का इस्तेमाल करती रहेगी, तो इससे मेरी लोकप्रियता और बढ़ेगी। वे यह कह रहे हैं कि सब कुछ मैं ही ठीक कर सकती हूं, जो गलत और शर्मनाक है।" कांग्रेस के इस आरोप पर कि वह क्षेत्र में अनुपस्थित और उदासीन हैं, कंगना ने कहा कि उन्हें उन लोगों से नसीहत की जरूरत नहीं, जिन्होंने हिमाचल को हर मोर्चे पर विफल किया है।
'मेरे पास कोई कैबिनेट नहीं...'
उन्होंने कहा, "जब पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि आप हिमाचल को कब दोबारा बनाएंगी, तो मैंने कहा कि मेरे पास न तो कोई एजेंसी है और न ही कैबिनेट। यह मेरा काम नहीं है।" कंगना ने रविवार को कहा था कि राहत और पुनर्निर्माण का काम राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। एक सांसद के तौर पर वह केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत करा सकती हैं और केंद्र से सहायता मांग सकती हैं।
उन्होंने कहा, "हम केंद्र और राज्य के बीच कड़ी का काम करते हैं और अपने क्षेत्र के मुद्दों को केंद्र सरकार के सामने उठाते हैं। मेरे पास न तो कैबिनेट है और न ही नौकरशाही। मैं केवल उपायुक्तों के साथ स्थिति की समीक्षा कर सकती हूं और सुझाव दे सकती हूं।"
यह भी पढ़ें- '20 साल तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी', मंडी की तबाही देख बोलीं सांसद कंगना रनौत
कंगना ने किया था प्रभावित इलाकों का दौरा
कंगना के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव लड़ चुके लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, "लोगों की मदद के लिए कुर्सी की जरूरत नहीं होती। कैबिनेट हो या न हो, मजबूत इच्छाशक्ति जरूरी है।"
कंगना ने रविवार को थुनाग में कहा था कि जिस तरह राहत कार्य हो रहा है, उससे लगता है कि कांग्रेस अगले 20 साल तक राज्य में सत्ता में नहीं आएगी। थुनाग उपमंडल, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर के सेराज विधानसभा क्षेत्र में आता है।
कंगना का यह दौरा कांग्रेस की आलोचना के बाद हुआ, जिसमें उनकी अनुपस्थिति और जय राम ठाकुर के उस बयान पर सवाल उठाए गए थे, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार को "उदासीन" बताया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस आपदा में 225 घर, 7 दुकानें, 243 पशुशालाएं, 31 वाहन, 14 पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। 215 मवेशी मरे हैं और 494 लोगों को बचाया गया है।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- '20 साल तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी', मंडी की तबाही देख बोलीं सांसद कंगना रनौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।