Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '20 साल तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी', मंडी की तबाही देख बोलीं सांसद कंगना रनौत

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके राज्य सरकार की राहत कार्यों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार काम कर रही है उससे लगता है कि अगले 20 साल तक हिमाचल में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी। बादल फटने और बाढ़ से मंडी जिले में भारी तबाही हुई है जिसमें कई लोगों की जान गई और घर नष्ट हो गए।

    Hero Image
    मंडी की सांसद कंगना रनौत की फाइल फोटो

    पीटीआई, शिमला। मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रविवार को अपने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि अगर राज्य सरकार इसी तरह राहत काम करती रही, तो अगले 20 साल तक कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में सत्ता में नहीं आएगी। कंगना ने मंगलवार को मंडी में बादल फटने से प्रभावित थुनाग पंचायत का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "लोगों की हालत देखकर बहुत दुख हो रहा है। कई लोगों ने अपने परिवार वालों को खोया है, घर बह गए हैं, और कई लोग अभी भी लापता हैं। हम पीड़ित परिवारों को सिर्फ सांत्वना दे सकते हैं। अब राहत कार्य तेज करने का समय है।"

    बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से मंडी जिले में भारी तबाही मची है। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 31 लोग लापता हैं। आपदा में 150 से ज्यादा घर, 106 गोशालाएं, 31 गाड़ियां, 14 पुल और कई सड़कें नष्ट हो गई हैं। 164 मवेशी भी मर गए हैं।

    राज्य आपातकालीन केंद्र के मुताबिक, रविवार सुबह तक मंडी में 200 सड़कें बंद हैं, 236 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 278 जल आपूर्ति योजनाएं ठप हैं।

    कंगना ने पत्रकारों से कहा, "राहत और पुनर्वास का काम राज्य सरकार का है। एक सांसद के तौर पर मैं केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत करा सकती हूं और ज्यादा से ज्यादा मदद मांग सकती हूं। हम केंद्र और राज्य के बीच की कड़ी हैं, जो केंद्र से परियोजनाएं लाने और अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाने का काम करते हैं।"

    उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "जिस तरह राज्य सरकार काम कर रही है, उसे देखकर लगता है कि अगले 20 साल तक हिमाचल में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी।"

    कंगना का यह दौरा कांग्रेस के उन आरोपों के जवाब में आया, जिसमें उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए गए थे। इससे पहले, बीजेपी नेता और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा था, "हमें स्थानीय लोगों की चिंता है, हम उनके लिए जीते और मरते हैं। जो यहां नहीं हैं, उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते।"