Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRTC Bus Accident: मंडी में एचआरटीसी बस फिर दुर्घटनाग्रस्त, ब्रेक फेल होने से खतरे में पड़ गई 20 सवारियों की जान

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    Himachal Pradesh News मंडी में HRTC बस ब्रेक फेल होने से बाल-बाल बची। बस मंडप से सरकाघाट जा रही थी तभी अचानक ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकराकर रोका जिससे 20 यात्रियों की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने पुरानी बसों के संचालन पर सवाल उठाए हैं

    Hero Image
    जिला मंडी के सरकाघाट में ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त एचआरटीसी बस।

    सहयोगी, सरकाघाट (मंडी)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश की सरकारी बस सेवा आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। जिला मंडी में एक बार फिर एचआरटीसी बस दुर्घटना का शिकार हुई है। सवारियों के भरी बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बीते दिनों भी मंडी में एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मंडप से सरकाघाट आ रही थी। चालक की होशियारी से ब्रेक फेल होने के बावजूद बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चालक ने सूझबूझ से बस को पहाड़ी के साथ टकराकर रोक दिया। इस कारण बस में सवार करीब 20 यात्रियों की जान बच गई।

    15 साल पुरानी बसें रूट पर भेजने का आरोप

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकाघाट डिपो में 15 साल से अधिक पुरानी और खस्ताहाल बसें चल रही हैं, जिनकी वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि डिपो की कर्मशाला में कर्मचारियों की कमी के कारण बसों की ठीक से मरम्मत नहीं हो पाती है, जिसके चलते वे अक्सर रास्ते में खराब हो जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: नाले से सड़क पर आए मलबे में आधी दब गई सवारियों से भरी बस, मुश्किल से बच पाई जान, VIDEO

    निगम की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

    निगम की लापरवाही से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एचआरटीसी बसों में लगातार ब्रेक फेल होने जैसी घटनाओं ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने निगम प्रबंधन से इन पुरानी बसों को सड़कों से हटाने और नई बसें चलाने का अनुरोध किया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Bus Accident: डंगा ढहने से खाई में गिरी HRTC बस, आठ की मौत व 20 घायल, चालक के विरुद्ध FIR, न्यायिक जांच का आदेश

    हादसे के कारणों की जांच की जाएगी

    हिमाचल पथ परिवन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मेहरचंद ने बताया कि बस को डिपो से पूरी तरह से जांच के बाद भेजा गया था। उन्होंने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारणों की गहन जांच की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Mandi Accident: हिमाचल के मंडी में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी बस; एक महिला की मौत व कई लोग घायल

    यह भी पढ़ें- Himachal News: शिमला में मस्जिद के पास डंगा गिरने पर दो समुदाय के लोगों में विवाद, युवक ने महिला काे दिया धक्का, VIDEO