Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Accident: हिमाचल के मंडी में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी बस; एक महिला की मौत व कई लोग घायल

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:56 PM (IST)

    मंडी जिले के नाचन क्षेत्र के तुन्ना में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई जिससे 10 से अधिक लोग घायल हो गए। गोहर पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है और ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को इलजा के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

    Hero Image
    हिमाचल के मंडी में दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी। फोटो जागऱण

    संवाद सहयोगी, गोहर मंडी जिला के नाचन क्षेत्र के तुन्ना में वीरवार देर शाम शीतला ट्रेवल की एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बस जहल की ओर जा रही थी। तुन्ना के समीप तेज वर्षा के कारण सड़क पर फिसलन से बस अनियंत्रित हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: किरू पनबिजली परियोजना में हादसा, टनल में काम कर रहे कर्मचारी की गिरने से मौत, नहीं दिए गए थे सुरक्षा कवच

    गोहर पुलिस की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया है।

    स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की व घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।