Himachal Pradesh: आपदा में CM Sukhu ने थपथपाई थी पीठ, आज उसी अधिकारी का क्यों हो गया तबादला, शुरू हुई नई चर्चा
Himachal Pradesh News मंडी जिले के सराज में आपदा के दौरान सड़क बहाली में तत्परता दिखाने वाले पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रोशन ठाकुर का तबादला कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने उनके काम की सराहना की थी लेकिन अचानक हुए इस तबादले से लोग हैरान हैं और इसे राजनीतिक हस्तक्षेप बता रहे हैं।

संवाद सहयोगी, थुनाग। Himachal Pradesh News, जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में आपदा के समय सड़क बहाली में दिन रात एक करने वाले लोक निर्माण विभाग जंजैहली के अधिशाषी अभियंता (एक्सइएन) रोशन ठाकुर का स्थानांतरण कांगड़ा कर दिया गया। आपदा के राहत कार्यों के बीच हुए इस स्थानांतरण चर्चा में आ गया और लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।
रोशन ठाकुर ने आठ दिन में जंजैहली को जिला मुख्यालय से जोड़ दिया और त्वरित कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने उनकी सराहना भी की थी, लेकिन एकाएक ही उनके स्थानांतरण कांगड़ा होने के आदेशों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य भी आजकल विदेश दौरे पर हैं। 30 जून को आई आपदा के बाद बगस्याड़ से आगे जंजैहली तक 42 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से तबाह हो गई थी। हालांकि पहले प्रशासन भी इसकी बहाली के लिए 15 से 20 दिन कह रहा था, लेकिन लोगों तक राहत जल्द पहुंचे इसके लिए रोशन ठाकुर के नेतृत्व में आठ दिन में ही जंजैहली को जोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रही मौत, 451 ब्लैक स्पाट चिह्नित, केंद्र की रिपोर्ट के बाद हरकत में तीन विभाग
सीएम ने जंजैहली में की थी सराहना
मुख्यमंत्री भी सड़क मार्ग से ही जंजैहली पहुंचे थे। रोशन ठाकुर ने स्वयं रात को भी खड़े रहकर मार्ग बहाल करवाया था और जब नौ व 10 जुलाई को मुख्यमंत्री सराज आए थे तो उनकी सराहना की थी।
यह भी पढ़ें- एक लड़की से दो सगे भाइयों ने की शादी, हिमाचल का सिरमौर ही नहीं, ये तीन क्षेत्र भी निभा रहे सदियों पुरानी परंपरा
लोगों में चर्चा, राजनीतिक कारणों से बदले अधिकारी
अभी भी करीब 60 से अधिक सड़कों को बहाल करने के लिए कार्य जारी है लेकिन इसी बीच आए इनके स्थानांतरण के आदेशों ने सबको चौंका दिया है। लोगों में चर्चा है कि राजनीतिक कारणों के चलते ही इनकाे बदला गया है।
सरकार के आदेश का होगा पालन
उधर अधिशाषी अभियंता रोशन ठाकुर ने कहा कि जो सरकार के आदेश हैं उनका पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के लोग 75 रुपये किराये में पहुंच सकेंगे हरिद्वार, अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन शुरू, जान लीजिए टाइमिंग
यह भी पढ़ें- दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।