Mandi Landslide: मंडी-कुल्लू हाईवे पर पांच जगह भारी भूस्खलन, रात 10 बजे से आवाजाही बंद, सैकड़ों वाहन फंसे
Landslide in Himachal मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण बाधित है। 4 मील 9 मील और दवाड़ा फ्लाईओवर के पास पत्थर गिरने से मार्ग बंद है। एन ...और पढ़ें
विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Landslide in Himachal, भारी बारिश के कारण मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। रविवार रात 10 बजे से ही 4 मील, नौ मील, डैम के नजदीक, मून होटल के पास और दवाड़ा फ्लाईओवर के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे मार्ग बंद पड़ा है। बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे एनएचएआइ की मशीनों को मार्ग से मलबा हटाने में कठिनाई हो रही है। लगातार बारिश के बीच मार्ग को खोलना जोखिम भरा बना हुआ है।
वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का आह्वान
पंडोह थाना प्रभारी एएसआई अनिल कटोच ने बताया कि एनएचएआइ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जैसे ही बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, तुरंत मार्ग से मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम हालात पर नजर बनाए हुए है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा रहा है।

थलौट पेट्रोल पंप पर भूस्खलन की चपेट में आई गाड़ी
जिला मंडी के थलौट में रविवार रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। यह भूस्खलन थलौट पेट्रोल पंप पर हुआ, जिससे एक डंगा पूरी तरह बैठ गया,जहां एक खड़ी गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। मलबा गिरने से गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई।
प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां भूस्खलन की संभावना बनी रहती है। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटों तक और बारिश की संभावना जताई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।