Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Landslide: मंडी-कुल्लू हाईवे पर पांच जगह भारी भूस्खलन, रात 10 बजे से आवाजाही बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

    By editorial DrmEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:55 AM (IST)

    Landslide in Himachal मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण बाधित है। 4 मील 9 मील और दवाड़ा फ्लाईओवर के पास पत्थर गिरने से मार्ग बंद है। एनएचएआइ की टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं पर बारिश के कारण कठिनाई हो रही है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। थलौट में भूस्खलन से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई।

    Hero Image
    मंडी कुल्लू हाईवे पर हो रहा भूस्खलन व वाहन सवारों को रोकने के लिए तैनात पुलिस कर्मचारी।

    विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Landslide in Himachal, भारी बारिश के कारण मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। रविवार रात 10 बजे से ही 4 मील, नौ मील, डैम के नजदीक, मून होटल के पास और दवाड़ा फ्लाईओवर के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे मार्ग बंद पड़ा है। बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे एनएचएआइ की मशीनों को मार्ग से मलबा हटाने में कठिनाई हो रही है। लगातार बारिश के बीच मार्ग को खोलना जोखिम भरा बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का आह्वान

    पंडोह थाना प्रभारी एएसआई अनिल कटोच ने बताया कि एनएचएआइ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जैसे ही बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, तुरंत मार्ग से मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम हालात पर नजर बनाए हुए है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा रहा है।

    थलौट पेट्रोल पंप पर भूस्खलन की चपेट में आई गाड़ी

    जिला मंडी के थलौट में रविवार रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। यह भूस्खलन थलौट पेट्रोल पंप पर  हुआ, जिससे एक डंगा पूरी तरह बैठ गया,जहां एक खड़ी गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। मलबा गिरने से गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें- Chamba landslide: हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, घर पर पत्थर गिरने से नवविवाहित जोड़े की मौत; फरवरी में हुई थी शादी

    प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

    प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां भूस्खलन की संभावना बनी रहती है। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटों तक और बारिश की संभावना जताई गई है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश का कहर, चंबा में बादल फटा, तीन हाईवे सहित 468 सड़कें बंद, 121 हुआ मौत का आंकड़ा, तस्वीरों में देखिए तबाही