Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba landslide: हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, घर पर पत्थर गिरने से नवविवाहित जोड़े की मौत; फरवरी में हुई थी शादी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    चंबा (Chamba landslide news) के सूताह गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक मकान ध्वस्त हो गया। इस हादसे में एक नवविवाहित महिला की मृत्यु हो गई जबकि उसके पति की तलाश जारी है। प्रशासनिक टीम और ग्रामीण राहत कार्य में जुटे हुए हैं। प्रभावित परिवार को सहायता प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।

    Hero Image
    हिमाचल के चंबा जिले में पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई है।

    जागरण संवाददाता, चंबा। हिमाचल (Himachal landslide) के चंबा जिला के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत चड़ी के सूताह गांव में रविवार रात भारी बारिश ने कहर बरपाया। बारिश के चलते हुए भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसमें नवविवाहित पति-पत्नी दब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलबे से महिला का शव तो निकाल लिया गया है, लेकिन उसका पति अब भी मलबे में दबा हुआ है। जिस महिला का शव मिला है, उसका नाम पल्लवी है वहीं, उसका पति राहुल गांव कियानी अभी लापता है।

    ग्रामीणों और प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी है। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब नवविवाहिता महिला अपने पति के साथ अपने मायके आई हुई थी। बताया जा रहा है कि इन दोनों की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में चंबा के कियानी गांव में हुई थी।

    रविवार रात को भारी बारिश के कारण गांव के ऊपरी हिस्से से भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें विशालकाय चट्टानें खिसककर मकान पर आ गिरीं।

    मलबे में दबा नवविवाहित जोड़ा

    मकान इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ कि वह पूरी तरह जमींदोज हो गया। हादसे के समय पति-पत्नी परिवार के अन्य सदस्यों से अलग, पास में ही एक नए मकान में सोए हुए थे। पुराने मकान में सो रहे अन्य परिजन बाल-बाल बच गए, लेकिन ये नवविवाहित जोड़ा मलबे में दब गया। ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें महिला का शव निकाल लिया गया है, जबकि पुरुष की तलाश जारी है।

    घटनास्थल पर पहुंची प्रशासनिक टीम हालात का जायजा ले रही है। चट्टानों के भारी होने और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई आ रही है, लेकिन प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाने का प्रयास तेजी से जारी है। यह हादसा न केवल एक नवविवाहित जोड़े की असमय मृत्यु का कारण बना, बल्कि क्षेत्रवासियों को यह चेतावनी भी दे गया कि बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे खतरे कभी भी सामने आ सकते हैं। इलाके में शोक की लहर है, और हर आंख नम है इस भीषण त्रासदी पर।

    ग्राम पंचायत चड़ी के सूताह गांव में भूस्खलन से एक मकान के ध्वस्त होने की दुखद जानकारी प्राप्त हुई है। प्रशासनिक टीम तुरंत मौके पर भेज दी गई है और राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मलबे से एक शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि भारी बारिश के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।- प्रियांशु खाती,एसडीएम, चंबा

    comedy show banner
    comedy show banner