Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flood: सड़क पर चलती बस आ गई मलबे की चपेट में, यात्रियों की अटकी सांसें; परिचालक ने सुनाई आपबीती

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:47 PM (IST)

    Himachal Pradesh Flood हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर में एक चलती बस नाले से आए मलबे की चपेट में आ गई। ड्राइवर और कंडक्टर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस धर्मपुर से हमीरपुर जा रही थी तभी यह घटना घटी। मलबे के कारण बस बुरी तरह फंस गई और उसे बाद में मशीनों से निकाला गया।

    Hero Image
    मंडी जिला के धर्मपुर में मलबे में फंसी बस। जागरण

    सहयोगी, धर्मपुर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश से जनजीवन बेहाल है। जिला मंडी के धर्मपुर में वीरवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क पर चलती बस अचानक नाले से आए मलबे की चपेट में आ गई। इस कारण बस में सवार लोगों की सांसें अटक गईं। लेकिन चालक-परिचालक ने सूझबूझ से बड़ा हादसा टाल दिया। बस मलबे में फंस गई, जिसे शाम तक नहीं निकाला जा सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस परिचालक ने हादसे की व्यथा बताई। हमारी बस अपना धर्मपुर से हमीरपुर के लिए एक बजकर 15 मिनट के आस पास निकली। अभी दो किलोमीटर ही पहुंची की चलाल नाले से सीधा मलबा बस से टकराया। मैं उसी ओर बैठा था। एक सेकेंड में लगा जैसे भूचाल आया हो। बस पूरी तरह हिल गई। हमने बस में मौजूद पांच सवारियों को तुरंत आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: भारी बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर रोक, पत्थरों की चपेट में आने से श्रद्धालु की मौत, हजारों लोग फंसे

    यह आंखों देखा हाल संजय साहिल बस के परिचालक विजय ठाकुर ने बताया। विजय ने कहा कि चालक राकेश कुमार बस को आराम से ही चला रहे थे। धर्मपुर से तय समय पर निकलने के बाद जब चलाल के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो समझ ही एकाएक ही पत्थर और मलबा बस से टकराया और बस वहीं रुक गई।

    यह भी पढ़ें- पहाड़ी राज्यों में क्यों फट रहे हैं बादल? क्या कहते हैं एक्सपर्ट; हिमाचल में बढ़ गया आंकड़ा, अब तक 35 घटनाएं

    मैंने तुरंत आपातकालीन दरवाजा खोला और सवारियों को वहां से बाहर निकाला। विजय ने बताया कि भगवान की कृपा से कोई जानहानी नहीं हुई। मलबा बस का दरवाजा तोड़कर अंदर आ गया। इसके बाद बस को देर शाम को मशीनों के जरिये बाहर निकाला गया।

    यह भी पढ़ें- Cloudburst in Kinnaur: किन्नौर की ऋषि डोगरी घाटी में बाढ़ से सतलुज पर बना पुल बहा, नदी पर बनी झील ने बढ़ाई परेशानी