Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुक्खू समोसे गिन रहे...', मंदिरों से फंड मांगने पर सियासत; तरुण चुग- केंद्र के बजट से हिमाचल से मिलेगा लाभ

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 02:06 PM (IST)

    भाजपा नेता तरुण चुग ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ समोसे गिनने में व्यस्त हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट 2025- 26 को गेम चेंजर बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप तैयार किया है। इस बजट से हिमाचल प्रदेश को भी विशेष लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मंडी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ समोसे गिनने में व्यस्त हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट 2025-2026 को गेम चेंजर बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुग ने कहा कि यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान का बजट है, जो देश को तेजी से आगे ले जाने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सात करोड़ घर बनाने का लक्ष्य है, जिसमें तीन करोड़ बन चुके हैं और चार करोड़ पर काम जारी है।

    आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर देने की घोषणा की गई है, जिससे 55 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।

    उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए नई शिक्षा नीति, खेलो इंडिया, 50,000 अटल टिंकरिंग लैब और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं। आईआईटी में 6500 नई सीटें बढ़ाई गई हैं, वहीं कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

    किसानों के लिए भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी। सरकार ने मखाना बोर्ड के गठन की भी घोषणा की है।

    ये भी पढ़ें: क्या है हिमाचल का 'समोसा कांड', CM सुक्खू की प्लेट का स्वाद कैसे बीजेपी ने लिया; पढ़िए पूरा माजरा

    हिमाचल को केंद्र के बजट से मिलेगा लाभ- चुग

    तरुण चुग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भी इस बजट से विशेष लाभ मिलेगा। भाजपा सरकार में 2014 से 2024 तक राज्य को 54,000 करोड़ रुपये का टैक्स अनुदान मिला है, जबकि कांग्रेस सरकार (2004-2014) के समय केवल 12,639 करोड़ रुपये मिले थे। मोदी सरकार ने हिमाचल को तीन गुना अधिक ग्रांट दी है।

    चुग बोले- सुक्खू सरकार की मंदिरों के पैसे पर नजर

    उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मंदिरों का विकास कर रही है, जबकि कांग्रेस मंदिरों के पैसे पर नजर गड़ाए बैठी है। उन्होंने दावा किया कि 2047 तक भारत पूरी तरह से विकसित राष्ट्र बन जाएगा। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें: 'मंदिरों से नहीं लिया कोई पैसा, भविष्य में...'; डिप्टी CM का BJP को जवाब, बोले- सरकार गिराने के सपने देखते हैं जयराम ठाकुर