'मंदिरों से नहीं लिया कोई पैसा', डिप्टी CM का BJP को जवाब, बोले- सरकार गिराने के सपने देखते हैं जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार ने मंदिरों के चढ़ावे का कोई पैसा नहीं लिया है और न ही भविष्य में ऐसा कोई इरादा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत धारणाएं फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मंदिरों के जीर्णोद्धार और रखरखाव के लिए सरकार अपने कोष से धन उपलब्ध करवाती है।

जागरण संवाददाता, मंडी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार ने मंदिरों के चढ़ावे का कोई पैसा नहीं लिया है और न ही भविष्य में ऐसा कोई इरादा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत धारणाएं फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि मंदिरों के जीर्णोद्धार और रखरखाव के लिए सरकार अपने कोष से धन उपलब्ध करवाती है।
रविवार को छोटी काशी मंडी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में की मध्य जलेब में भाग लेने के बाद वह पड्डल मैदान में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सरकार गिराने के सपने देखते रहेंगे। सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर दोबारा सत्ता में आएगी। भाजपा को कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ में स्नान करने पर भी आपत्ति है।
मंडी शिवरात्रि हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव मंडी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि प्रदेश की पहचान को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। सरकार इस महोत्सव को और भव्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
भाषा विभाग को पूर्व सरकारों के समय भी मंदिरों से पैसा मिलता रहा
उन्होंने बताया कि भाषा विभाग को पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान भी मंदिरों से धन प्राप्त होता रहा है। यह कोई नई परंपरा नहीं है, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए यह एक स्थापित प्रक्रिया रही है। इस तरह के पत्र जारी होते रहे हैं। सरकार किसी बजट योजना पर मंदिरों का पैसा नहीं खर्च कर रही है।
ब्यास आरती के लिए स्थायी घाट बनाने की योजना
उपमुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंडी में ब्यास आरती को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सरकार स्थायी ब्यास आरती घाट बनाने पर विचार कर रही है, ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले और महोत्सव को और अधिक भव्यता प्रदान की जा सके।
हिमाचल में रोपवे परियोजनाओं का विस्तार
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि शिमला में 2000 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। कुल्लू में दो नए रोपवे स्थापित किए जा रहे हैं और पंडोह में बना रोपवे पहले ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। भविष्य में हिमाचल के पहाड़ी इलाकों को रोपवे से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जाएगा।
मंदिरों में पूजा-अर्चना
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने टारना मंदिर, बड़ा देव कमरूनाग मंदिर,माधोराय मंदिर और भीमाकाली मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, एचपीएमसी निदेशक मंडल के सदस्य जोगिंद्र गुलेरिया, मेयर नगर निगम वीरेंद्र भट्ट, धर्मेंद्र धामी, केशव नायक, उपायुक्त अपूर्व देवगन और एसपी साक्षी वर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।