हिमाचल प्रदेश के लाहौल और कुल्लू में सीजन की पहली बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति व कुल्लू के उंचाई वाले क्षेत्रों में आज इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे दोनों जिलों में हल्की शीतलहर दौड़ गई है।
केलंग [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के लाहौल स्पीति व कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर आज सुबह इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इससे कुल्लू व लाहौल स्पीति में शीत लहर दौड़ गई है। लाहौल के शिंकुला दर्रे सहित कुजंम, लेडी ऑफ़ केलांग सहित अन्य ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू के मनाली के धुंधी जोत, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला में ताजा बर्फबारी से पहाड़ियां बर्फ की चांदी से चमक उठी है।
पढ़ें: जीवन जीने के लिए जंग लड़ रहे स्पीति वासी
कुल्लू और कांगड़ा को जोड़ने वाले थमसर पास में भी बर्फबारी हुई है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले सभी ट्रैकिंग मार्गों पर ट्रैकर्स के जाने पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर बाकायदा चेतावनी भी जारी की जा रही है। 15 अगस्त के बाद लाहुल स्पीति और कुल्लू की उंचाई वाली पहाड़ियों में भेड़ बकरियां चराने जाने वाले भेड़ पालकों ने भी बर्फबारी को देख मैदानों का रुख करना शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।