आखिर रोहतांग पहुंची इलेक्ट्रिक बस
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) का रोहतांग पास तक का इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल सफल रहा है। बस सुरक्षित रोहतांग पास तक पहुंच गई।
मनाली [जेएनएन] : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल करने में सफल रहा है। वीरवार को बस नायब तहसीलदार की अगुवाई मे रोहतांग दर्रे में पहुंच गई। इससे पहले दो बार हुए ट्रायल में बस रोहतांग नहीं पहुंच सकी थी। पहला ट्रायल टायर फटने, जबकि दूसरा तंग सड़क के चलते सफल नहीं हुआ था। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मनाली आकर तीन अक्टूबर को इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रोहतांग दर्रे के लिए रवाना किया था। एचआरटीसी ने तंग सड़क को लेकर बीआरओ से सड़क को खुला करने की मांग की थी।
पढ़ें: 14 लाख में बेच डाली सब्जी मंडी की सड़क!
बीआरओ की ओर से सड़क समस्या का समाधान करने के बाद वीरवार को एचआरटीसी ने नायब तहसीलदार मनाली की अगुवाई में बस का सफल ट्रायल किया। एचआरटीसी के आरएम कुल्लू पवन ने बताया कि प्रशासन की देखरेख मे इलेक्ट्रिक बस रोहतांग पहुंचने मे सफल रही है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि तकनीक कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद रोहतांग दर्रे के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले चरण में 25 इलेक्ट्रिक बसे चलाई जाएंगी। एनजीटी के आदेश को ध्यान मे रखते हुए औपचारिकताएं पूरी होते ही इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करवा दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।