Modi Kedarnath Visit: गद्दी चोला पहनकर केदारनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री, चंबा की महिला ने बनाई थी पोशाक
Modi Kedarnath Visitप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने हिमाचल ...और पढ़ें

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने हिमाचल की गद्दी जनजाति भरमौर का खास परिधान चोला पहना है। इसे चंबा के हरी सिंह और उनकी पत्नी ने अपने हाथ से बनाया है। पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट की गई थी। यहां पर अनुसूचित जनजातीय वर्ग से संबंधित गद्दी समुदाय का प्रमुख पहनावा है।
किशन कपूर ने शेयर की नरेंद्र मोदी की तस्वीर
प्रधानमंत्री की फोटो कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से 40 मिटन पहले शेयर की है। कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है और कई लोगों ने इसे लाइक करते हुए कामेंट किया है। जिसमें हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को इस तरह से प्रदर्शित करने के लिए कई लोगों ने आभार भी व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि इस वक्त प्रधानमंत्री उतराखंड के दौरे पर हैं और सुबह ही केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचे। जब भगवान केदारनाथ के दर्शन करने गए तो यह विशेष पहनावा उन्होंने पहनना था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।