Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चिंतपूर्णी में हुई तुषार हत्या मामले में 9 लोग संदिग्ध, 5 आरोपित पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Richa Rana
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 11:06 AM (IST)

    बुधवार शाम को चिंतपूर्णी में लूट के मामले में युवा कारोबारी तुषार गर्ग की कुछ नकाब पोश हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।वही स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    चिंतपूर्णी में हुई तुषार हत्या मामले में 5 आरोपित पुलिस की गिरफ्त से अभी भी हैं बाहर।

    भरवाईं,संजीव ठाकुर। बुधवार शाम को चिंतपूर्णी में लूट के मामले में युवा कारोबारी तुषार गर्ग की कुछ नकाब पोश हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।वहीं आगे इस तफ्तीश में देहरा पुलिस के डीएसपी विशाल वर्मा बुधवार रात से अपनी टीम के साथ मुख्य आरोपी की धर पकड़ में अभी पंजाब में हैं। वहीं दूसरी टीम भी आरोपितों को पकड़ने के लिए जुटी हुई है। परंतु अभी तक मुख्य आरोपित जिसने मृतक को गोली मारी थी ,के साथ और 5 संदिग्ध लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

    हत्या में कुल 9 लोग संदिग्ध पाए गए

    अभी तक की पुलिस जांच में यह पता चला है की हत्या में कुल 9 लोग संदिग्ध पाए गए है।जिसमें 3 लोग तो चिंतपूर्णी में पिछले चार सालों से परिवार सहित रह रहे थे।परंतु घटना से कुछ देर के बाद ही वह अपने परिवार सहित यहां से रफू चक्कर हो गए है।वही अभी तक तीन लोग पुलिस की कस्टडी में है। जिसमें एक युवक चिंतपूर्णी में किसी होटल में भी काम कर चुका है।वहीं कुल मिलाकर बात करें तो इस घटना को अंजाम देने के पीछे यहां पर चार पांच सालों से रहने वाले बाहरी राज्य के कुछ लोगों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।पुलिस अब मुख्य आरोपित को पकड़ने में लगी हुई है।वही जैसे ही यह लोग हाथ में आते है तभी आगे की गुत्थी सुलझेगी।

    पुलिस ने एक पिस्टल व मैगजीन की बरामद

    वहीं पुलिस को पकड़े गए युवकों की निशानदेही से जंगल से एक पिस्टल व मैगजीन बरामद हुई है।बताया जा रहा है की यह पिस्टल सिर्फ लाइसेंस से ही मिल सकती है।और यह काफी महंगी भी है।वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है की भागे गए युवकों जिसमें एक घायल भी है ,उनके पास एक और पिस्टल हो सकती है।

    आचार संहिता में हथियार बंद युवक चिंतपूर्णी कैसे पहुंचे

    वहीं कहीं न कहीं यह प्रश्न भी पुलिस पर उठ रहा है की आचार संहिता लागू होने के बाद, इतनी चेकिंग होने के बाबजूद यह युवक चिंतपूर्णी में हथियार लेकर कैसे पहुंच गए।वहीं पुलिस भी इस जांच में जुटी हुई है।

    क्या कहते है डीएसपी चंद्रपाल

    पुलिस भागे हुए आरोपितों की धर पकड़ में जुटी हुई है।जल्दी ही सफलता मिल जाएगी।अभी तक की तफ्तीश में 9 लोग संदिग्ध पाए गए है।जिसमें तीन लोग चिंतपूर्णी में काफी समय से रह रहे थे।जिसमें एक युवक गिरफ्तार है।बाकी दो ,अन्य चार लोगों के साथ फरार है।बाकी पुलिस जांच कर रही है।जल्दी ही मुख्य आरोपित जेल की सलांखों के पीछे होगा।

    ये भी पढ़ें: आवश्यक सेवा के वोटरों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा