धौलाधार ने ओढ़ा चांदी का आवरण,बारिश,शीतलहर तेज, पढ़िये खबर
क्षेत्र में 24 घंटे से रूक रूक कर हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण धौलाधार ने चांदी का आवरण ओढ़ लिया है। तापमान में गिरावट आ गई है। शीतलहर तेज हो गई है ...और पढ़ें

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। क्षेत्र में 24 घंटे से रूक रूक कर हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण धौलाधार ने चांदी का आवरण ओढ़ लिया है। तापमान में गिरावट आ गई है। शीतलहर तेज हो गई है। जहां एक तरफ विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है और धर्मशाला में भी सियासी पारा गर्म है। ऐसे में यहां बारिश व ताजा हिमपात ने मौसम में ठंडक ला दी है। किसानों के लिए मौसम सिरदर्द बना हुआ है, जबकि पर्यटकों व पर्यटन व्यवसाय के लिए मौसम लाजवाब है।
किसानों की बढ़ी परेशानी
बारिश व बर्फबारी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। जिन किसानों ने अभी तक धान नहीं काटे हैं और जो किसान धान काटकर उन्हें समेट रहे थे उनकी फसल पानी में तैर गई है। ऐसे में किसानों को फसल व चारे की चिंता सताने लगी है। दो दिन पहले वोह में हुई बारिश में वहां पर भी धान की फसल बारिश की भेंट चढ़ गई थी और बारिश के कारण धान काले हो रहे थे। जिस कारण वहां के किसानों को चारे की दिक्कत हो गई है। अब समूचे क्षेत्र में बारिश हुई है और जो किसान अभी तक धान की फसल नहीं समेट सके हैं और घास नहीं काटा है वह परेशान हैं।
पर्यटकों को आकर्षित करेगा यह मौसम
धौलाधार ने बर्फ से चांदी सा आवरण ओढ़ लिया है और मौसम भी सुहाना है। शीतलहर तेज है, लेकिन पर्यटकों को ऐसा मौसम भी आकर्षित करता है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी उम्मीद है कि धर्मशाला में इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक दस्तक देंगे
दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
त्योहारी सीजन के लिए तैयारी कर रहे दुकानदारों की तैयारियों पर इस मौसम ने परेशानी बढ़ा दी है। बारिश व सर्दी के कारण स्थानीय लोग अपने घरों में रहना ज्यादा पसंद करेंगे बजाए बाजारों का रुख करने का। अगर मौसम ऐसा ही रहता है तो दुकानदारों की परेशानी बढ़ेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।