PM Modi Himachal Visit: बिलासपुर में मोदी ने हर दिल छुआ, कहा- यहां की रोटी खाई है, कर्ज चुकाउंगा, देखें वीडियो
PM Modi Himachal Visit िबलासपुर के लुहणू मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल का कर्ज चुकाने की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा मैं हिमाचल का बेटा हूं यहां की रोटी खाई है। यहां का हर कर्ज चुकाऊंगा। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

बिलासपुर, सुनील शर्मा। PM Modi Himachal Visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनावों से पहले जिला बिलासपुर में बुधवार को रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल के हर शख्स के दिल को छूने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं हिमाचल का बेटा हूं, यहां की रोटी खाई है। यहां का हर कर्ज चुकाऊंगा। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बल्क ड्रग पार्क व मेडिकल डिवाइस पार्क हिमाचल के भविष्य की गारंटी है। भाजपा की सरकार ने हिमाचल के आज के लिए नहीं बल्कि हिमाचल के भविष्य के लिए भी सोचा है।'
Elated to be in Devbhoomi Himachal Pradesh. Speaking at launch of development works in Bilaspur. https://t.co/RwjA4KcM0Y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2022
लुहणू में बिताए पल किए याद
लुहणू मैदान में प्रधानमंत्री ने अपने हिमाचल में बिताए हर समय को याद किया। उन्होंने कहा, 'एक समय था, जब मैं, धूमल और नड्डा के साथ बिलासपुर की गलियों में टहलते हुए बाजार में जनसभा को संबोधित करता था।' हिमाचल की एक रेलवे लाइन का जिक्र करते हुए कहा, 'ऊना में बनाए जाने वाली रेललाइन का फैसला 35 साल पहले हुआ था। कई साल पहले इसकी घोषणा हो गई, लेकिन इस पर कोई काम नहीं होता था। हमारी सरकार ऐसा नहीं करती है, हम जो सोचते हैं, कहते हैं, उस दिशा में काम भी करते हैं। हिमाचल में ऐसे कई काम हमने किए हैं।'
यह भी पढ़ें : PM Himachal Visit Live: कुल्लू दशहरा में पीएम को देखने के लिए मची होड़, ग्रिल टूटने से बच्ची घायल, मोदी ने पूछा हाल
अब चंडीगढ़ व दिल्ली जाना मजबूरी नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे अच्छा लगता है कि जिस भूमि पर कर्म किया है, उस भूमि के विकास में सह यात्री बनता हूं। एक समय था जब हिमाचल के लोगों के लिए चंडीगढ़ व दिल्ली जाना एक मजबूरी बन गया था, लेकिन अब खुलने के बाद हिमाचल आना लोगों की मजबूरी बनेगा। इलाज के साथ अच्छे पर्यावरण में लोग यहां दोहरा फायदा ले सकेंगे।
एम्स के बनने से हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एम्स के बनने के बाद राज्य के दोनों ही हाथों में लडडू है। एक तरफ यहां पर बेहतर इलाज मिलेगा वहीं जब विदेशों से भी लोग यहां पर इलाज करवाने के लिए आएंगे तो टूरिज्म को भी लाभ मिलेगा। हिमाचल के दोनों ही हाथों में लड्डू होंगे। बिलासपुर एक साथ शिक्षा व स्वास्थ्य का बड़ा तोहफा आज मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।